Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग का कंट्रोल रूम तैयार, 0542-2300177 व टोल फ्री नंबर 1912 दर्ज करा सकते हैं शिकायत

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 07:40 PM (IST)

    वाराणसी में होली में विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान हो तो तत्काल दूर किए जाने के लिए बिजली विभाग ने विशेष तैयारी की है।

    बिजली विभाग का कंट्रोल रूम तैयार, 0542-2300177 व टोल फ्री नंबर 1912 दर्ज करा सकते हैं शिकायत

    वाराणसी, जेएनएन। होली में विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान हो तो तत्काल दूर किए जाने के लिए बिजली विभाग ने विशेष तैयारी की है। हर स्थिति से निबटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही होलिका दहन को लेकर विशेष टीम भी बनाई गई है। ताकि कहीं तार में दिक्कत आए तो उसे तुरंत दूर किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिखारीपुर स्थित मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थित किया गया है। यहां उपभोक्ता 0542-2300177 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम नौ मार्च की सुबह आठ बजे से ही शुरू हो जाएगा, जो 11 मार्च सुबह तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही उपभोक्ता विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा चेतगंज स्थित एसटी सिटी कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहीं मुख्य अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम में जो भी शिकायत आएगी उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। लोगों ने अपील किया कि विद्युत लाइनों के नीचे होलिका दहन नहीं करें। इससे बचने पर होली का उत्साह बेहतर तरीके से मना सकते हैं।

    पांडेयपुर क्षेत्र में जलापूर्ति लाइन ध्वस्त होने से नहीं मिला पानी

    पांडेयपुर क्षेत्र में जलापूर्ति लाइन ध्वस्त होने से रविवार की शाम को लोगों को जलापूर्ति नहीं हुई। रविवार सुबह भी साढ़े आठ बजे के बाद जलापूर्ति बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, लोगों की शिकायतों के बाद सक्रिय हुए जलकल विभाग के अभियंता देर रात तक लीकेज मरम्मत के काम को पूरा कराया।