Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की स्पेशल चाय 10 रुपये की, रसगुल्‍ला ही नहीं बनारसी लौंगलता का भी जायका तय

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 11:05 AM (IST)

    UP Assembly Election 2022 काशी में है तो कचौड़ी सब्जी जलेबी तो प्रत्याशी खाएंगे ही। लेकिन कीमत भी ठीक ठाक चुकानी होगी। छह कचौड़ी एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने होंगे। 100 ग्राम जलेबी की कीमत अलग से 16 रुपये देने होंगे।

    Hero Image
    जायकों की कीमत प्रत्‍याशी चुनाव खर्च में दिखाएगा तो इसी दर पर मूल्य भी लिखने होंगे।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च को आंकने के लिए आयोग ने रेट लिस्ट में किसी भी खास चीज को छोड़ा नहीं है। नामांकन से पूर्व के सभी खर्च पार्टी के खाते में तो नामांकन के बाद प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगे। पार्टी प्रत्याशी को साधारण चाय की कीमत छह रुपये तो स्पेशल की कीमत 10 रुपये अपने व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित करने होंगे। कुछ इसी प्रकार छोटे कप की काफी 12 रुपये, बड़े कप  के लिए 20 रुपये दर्ज करने होंगे। समोसा की कीमत सात रुपये दिखाने होंगे। सोहाल प्रति पीस पांच रुपये, ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये, छोला समोसा प्रति प्लेट 20 रुपये, टिक्की प्रति प्लेट 25 रुपये दर्शाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की ओर से अमूमन पूर्व में इस तरह के अलग अलग जायकों की दरों को तय नहीं करना पड़ता था लेकिन स्‍थानीय जायकों को लेकर इस बार आयोग ने भी अपनी कलम चलाई है। इस बार स्‍थानीय जायकों की दर को लेकर भी आयोग की नजर बनी रहेगी। अलबत्‍ता बनारसी मलइयो, ठंडई और लस्‍सी का लिस्‍ट में न होना भी चर्चा के केंद्र में आ चुका है। मगर लौंगलता का शामिल होना बनारसी जायके को चुनावी मूड बनाने के लिए काफी है। इसके लिए अधिकारियों के अनुसार अलग अलग शहरों से आयोग ने जायकों की कीमतों का आंकड़ा हासिल करने के बाद ही रिपोर्ट जारी किया है। 

    बहरहाल काशी में है तो कचौड़ी, सब्जी, जलेबी तो प्रत्याशी खाएंगे ही। लेकिन कीमत भी ठीक ठाक चुकानी होगी। छह कचौड़ी, एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने होंगे। 100 ग्राम जलेबी की कीमत अलग से 16 रुपये देने होंगे। आप यह नहीं कह सकते कि काशी में तो 10 रुपये में ही मिलते हैं। यह रेट आयोग ने देश स्तर पर बाजार के आंकलन के बाद मूल्य तय किया है। प्रत्‍याशी चुनाव खर्च में इसे दिखाएगा तो इसी दर पर मूल्य लिखने होंगे।

    अन्य जायकों की दर भी तय

    - लंच स्पेशल- 170 रुपये

    - भोजन साधारण थाली-100 रुपये

    - कटलेट प्रति पीस- 15 रुपये

    - नमकीन प्रति प्लेट- 10 रुपये

    - लौंगलता- 15 रुपये प्रति पीस

    - गुलाब जामुन - 15 रुपये प्रति पीस

    - बर्फी- 10 रुपये प्रति पीस

    - राजभोग, रसमलाई- 24 रुपये प्रति पीस

    - पानी प्रति बोतल एक लीटर- 20 रुपये

    - जूस एक पाव -25 रुपये

    - दूध प्रति पैकेट आधा किलो- 29 रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner