Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान टूट गई बुजुर्ग यात्री की सांस, मुंबई से लौट रहे थे पैतृक गांव

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 05:26 PM (IST)

    महानगरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। कैंट स्टेशन पर गुरुवार को पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    महानगरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान टूट गई बुजुर्ग यात्री की सांस, मुंबई से लौट रहे थे पैतृक गांव

    वाराणसी, जेएनएन। महानगरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। कैंट स्टेशन पर गुरुवार को पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी ने बताया कि बुजुर्ग यात्री पहले से बीमार चल रहे थे। खानपुर (गाजीपुर) राममूर्ति दुबे (75) परिवारीजनों के साथ मुंबई से पैतृक गांव लौट रहे थे। गुरुवार को सुबह परिवारीजनों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो मन में अनहोनी की आशंका लिए इसकी सूचना रनिंग स्टॉफ को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद सतर्कता पूर्वक शव को नीचे उतारा गया। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि बुजुर्ग यात्री पहले से बीमार चल रहे थे। बहरहाल, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का पता लगाया जा सकता है।

    24 मई को भी एक यात्री ने तोड़ दिया था दम

    पैदल ही घर लौट रहे मजदूरों की मजबूरी को देखते हुए रेल प्रशासन ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था लेकिन इस सफर में भी उनको राहत नहीं मिली। लेट-लतीफ चल रही ट्रेनों में सवार यात्री भूख व प्यास से तड़प गए थे। बनारस के कैंट स्टेशन पर 24 मई की सुबह पहुंची स्पेशल ट्रेन तो लेट-लतीफी में सब्र की हदें ही पार कर दी थी। मुंबई से बनारस पहुंचने में ट्रेन को 62 घंटे लग गए थे। इस दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई थी। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवारीजन को सौंप दिया। मृतक यात्री के बेटे रवि यादव व पत्नी तारा देवी का आरोप था कि रेल प्रशासन की लापरवाही से मछली शहर (जौनपुर) निवासी जोखन यादव (45) पुत्र स्व. महाबली यादव की जान गई। वे इंजन से पांचवी बोगी (17226) में सवार थे।