Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनभद्र में भौरों के हमले में वृद्ध की मौत, दूसरे घायल का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 05:19 PM (IST)

    सोनभद्र के म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के किरवानी गांव के जंगल में रविवार को मवेशियों को चराने गए वृद्धों पर भैरों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे दो वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

    Hero Image
    किरवानी गांव के जंगल में रविवार को मवेशियों को चराने गए वृद्धों पर भैरों के झुंड ने हमला बोल दिया।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के किरवानी गांव के जंगल में रविवार को मवेशियों को चराने गए वृद्धों पर भैरों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे दो वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। देखा तो दोनों वृद्ध भौरों के हमले से घायल होकर गिरे हुए थे। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के मुताबिक किरवानी गांव निवासी अब्दुल गफूर (75) व रामभरोष (70) रविवार की दोपहर बाद अपने-अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। इसी बीच शाम को घर वापस आते समय भौरों के झुंड ने हमला बोल दिया। भौरों के डंक मारने से दोनों लोग अचेत होकर वहीं पर गिर गए। चीखने चिल्लाने की आवाज पर लोग घटना स्थल पर ही दौड़ गए। हमले में दोनों वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही स्वजन ने दोनों घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अब्दुल गफूर की मौत हो गई। वहीं घायल रामभरोस की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया।

     ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल

    रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के सिलथम गांव से मऊ कला जाने वाले मार्ग पर धरमदासपुर गांव के समीप रविवार की रात ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर गल्ला लादकर मऊ कला गांव में उतारने गया था। गल्ला उतारने के बाद वापस लौटते समय धरमदासपुर गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक ट्रैक्टर सहित गड्ढे में जा गिरा। चालक रमाकांत (38) पुत्र रामसूरत निवासी वैनी थाना रायपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और चालक को गड्ढे से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराया।