Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में भूमि विवाद में बड़े भाई को जलाकर मार डाला, सात के खिलाफ मुकदमा

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 06:32 PM (IST)

    गाजीपुर में भूमि विवाद में अवराकोल निवासी छोटेलाल राम (55) को छोटे भाई व भतीजों ने जलाकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे आशुतोष कुमार बौद्ध की तहरीर पर कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं।

    Hero Image
    भूमि विवाद में बड़े भाई को जलाकर मार डाला,

    गाजीपुर, जेएनएन। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरवत स्थित कौशिक महाविद्यालय के सामने सलामतपुर सिधागर मार्ग पर रविवार की देर रात भूमि विवाद में अवराकोल निवासी छोटेलाल राम (55) को छोटे भाई व भतीजों ने जलाकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे आशुतोष कुमार बौद्ध की तहरीर पर कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं। छोटेलाल ने भी मौत से पहले पुलिस को दिए अपने बयान में सबसे छोटे भाई व भतीजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटेलाल के पैतृक जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा है। रविवार को विपक्षीगण बाउड्री का निर्माण करा रहे थे। इस पर छोटेलाल ने रोका तो विवाद हो गया। ऐसे में वह एसडीएम व कोतवाल से कागजात के साथ निर्माण कार्य को रोक लगाने की गुहार लगाते हुए बाइक द्वारा दवा के लिए मऊ चला गया। आरोप है कि रात वापसी में घर से करीब दो किलोमीटर दूर पहले से घात लगाए छोटे भाई अच्छेलाल ने बेटों धीरेंद्र प्रताप बौद्ध व राघवेंद्र प्रताप बौद्ध के साथ मिलकर सुरवत में रोक लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद साथ में ले गए पेट्रोल को छिड़कर आग लगा दी। आग का गोला बने छोटेलाल की चीख-पुकार से आरोपित मौके से भाग निकले। इधर, फोन से सूचना मिलने पर स्वजन आनन-फानन उसे लेकर मऊ सदर अस्पताल में भर्ती कराए। वहां स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने घटना की जानकारी ली। पुत्र आशुतोष कुमार बौद्ध ने चाचा अच्छेलाल राम उनके पुत्रों धीरेंद्र प्रताप बौद्ध व राघवेंद्र प्रताप बौद्ध पर पर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार डालने व पूर्व प्रधान ओम प्रकाश राम, आदित्य कुमार गोल्डन, रामबिलास राजभर व एक अज्ञात निवासी साधापुर के खिलाफ मुकदमा कराया।