वाराणसी के आठ बच्चों को मिला पीएम केयर का साथ, केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने दिए प्रमाण पत्र व उपहार
कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर की। उन्होंने हर कदम बच्चों के साथ होने का विश्वास दिलाया तो आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर की। उन्होंने हर कदम बच्चों के साथ होने का विश्वास दिलाया तो आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। इस योजना से वाराणसी के आठ बच्चे लाभान्वित होंगे।
कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने चयनित शिवानी श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर योजना की शुरुआत की। बच्चों को प्रोबेशन विभाग की तरफ से उपहार किट दी गई, जिसमें स्कूल बैग, बाटल, टिफिन बाक्स, प्रेरणादायक कहानी की दो किताबें, सैनिटाइजर, पेन-पेंसिल, इरेजर जैसी शिक्षण सामग्री के साथ जूस, चिप्स, चाकलेट आदि थी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, प्रोबेशन अधिकारी पीके त्रिपाठी, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, किशोर न्यायालय की स्नेहा उपाध्याय, टीएन शुक्ला आदि थे।
शिवानी ने कहा, पीएम बहुत ही संवेदनशील इंसान
पांडेयपुर निवासी बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी श्रीवास्तव के पिता एक दुर्घटना में चल बसे थे। कोरोना के कारण सिर से मां का भी साया उठ गया। प्रधानमंत्री केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना का प्रमाणपत्र मिलने पर वह भावुक हो उठीं। कहा कि प्रधानमंत्री बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं। यह योजना उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है। उन्हें बच्चों के प्रति जो लगाव है उससे भविष्य में कोई भी बच्चा भूखा नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
एक बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में मिला प्रवेश
जिले के आठ बच्चों में से एक को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया है। साथ ही सभी बच्चों को राशन कार्ड, प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस तरह के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चार हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। जिले में इससे 302 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।
क्या है पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना
कोरोना के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच माता-पिता, अभिभावक को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की गई है। ऐसे बच्चों के नाम 10 लाख रुपये का फिक्स डिपाजिट किया जाएगा जो उम्र 23 वर्ष होने पर मिलेगा। पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क चिकित्सा के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड और स्कूल-कालेज में निश्शुल्क दाखिला मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण मिलेगा, जिसका ब्याज पीएम केयर फंड से दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।