Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इन 12 जिलों के डाकघरों में आज से मिलने लगा ई-स्टांप, पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 12:55 PM (IST)

    E-Stamp in UP यह सुविधा उप डाकघर कचहरी वाराणसी के अलावा जीपीओ लखनऊ के अलावा डाकघर सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर प्रधान डाकघर गाजियाबाद प्रधान डाकघर कानपुर उप डाकघर कलेक्ट्रेट आगरा प्रधान डाकघर कचहरी प्रयागराज उप डाकघर कचहरी गोरखपुर मुख्य डाकघर कचहरी मेरठ प्रधान डाकघर सहारनपुर व प्रधान डाकघर बिजनौर में आरंभ की जा रही है। सोमवार को वाराणसी में रवींद्र जायसवाल इस सेवा का उद्घाटन किया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ/वाराणसी।  डाकघरों को ई-स्टांप की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में चयनित किया गया है। ई-स्टांप सेवा अब प्रदेश के 11 डाकघरों में भी प्रदान की जाएगी। सोमवार को वाराणसी के कचहरी उपडाकघर में दोपहर एक बजे स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल इस सेवा का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी समय जीपीओ हजरतगंज में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) उत्तर प्रदेश पोस्टल परिमंडल बी. सेल्वाकुमार इस सेवा का शुभारंभ करेंगे।

    यह सुविधा उप डाकघर कचहरी वाराणसी के अलावा जीपीओ लखनऊ के अलावा डाकघर सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर, प्रधान डाकघर गाजियाबाद, प्रधान डाकघर कानपुर, उप डाकघर कलेक्ट्रेट आगरा, प्रधान डाकघर कचहरी प्रयागराज, उप डाकघर कचहरी गोरखपुर, मुख्य डाकघर कचहरी मेरठ, प्रधान डाकघर सहारनपुर व प्रधान डाकघर बिजनौर में आरंभ की जा रही है।

    गत शुक्रवार को विधानसभा में डाक विभाग और स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के बीच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप, कोर्ट फीस, और पंजीकरण रवींद्र जायसवाल व चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बी. सेल्वाकुमार की उपस्थिति में समझौता किया गया था।

    डाक विभाग से चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ लखनऊ सुशील कुमार तिवारी और स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड से मनुराज राय ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।