Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू, ईंट, सीमेंट और गिट्टी के दाम में बढ़ाेतरी के कारण भवन निर्माण में लोगों को महंगाई का करना पड़ रहा सामना

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 10:10 PM (IST)

    आशियाना बनाने का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बालू का दाम इनदिनों आसमान छू रहा है। एक माह पहले जो बालू 5000 रुपये में सौ फीट मिलता था वही बालू 9000 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में एक घर बनाने का सपना पाले लोगों के सामने महंगाई का संकट आ गया।

    Hero Image
    बीते कुछ दिनों में ईंट, गिट्टी और सीमेंट के दामों में भी इजाफा हुआ है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : आशियाना बनाने का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बालू का दाम इनदिनों आसमान छू रहा है। एक माह पहले जो बालू 5000 रुपये में सौ फीट मिलता था वही बालू इनदिनों 9000 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में एक घर बनाने का सपना पाले लोगों के सामने महंगाई का संकट आ खड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईंट, गिट्टी और सीमेंट भी हुए महंगे

    बीते कुछ दिनों में ईंट, गिट्टी और सीमेंट के दामों में भी इजाफा हुआ है। लोग छोटे काम कराने से भी कतराने लगे हैं। दाम कम होने का इंतजार करने लगे हैं। पांडेयपुर निवासी श्रीप्रकाश यादव बताते हैं कि शहर में दो सदस्यों के एक परिवार को चलाने के लिए होने वाले खर्च के बाद ऐसी महंगाई में घर की मरम्मत कराने में भी कई बार विचार करना पड़ रहा है।

    मलदहिया के बिल्डिंग सामग्री विक्रेता ताज अहमद बताते हैं कि बीते एक महीने में सभी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। ईंट 900 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया है। इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार सीमेंट पहले 400-490 रुपये प्रति बोरी बिकी अब वही 430-510 रुपये प्रति बोरी में बिक रही है। गिट्टी छोटी और बड़ी दोनों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। छोटी गिट्टी एक हजार रुपये बढ़कर छह हजार रुपये प्रति सौ फीट हो गई है। जबकि बड़ी गिट्टी 8200 रुपये से बढ़कर नौ हजार रुपये प्रति सौ फीट हो गई है।