Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए ड्राइंग, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 05:22 PM (IST)

    आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों मित्रों और रिश्तेदारों के बीच सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश प्रसारित करना था। छात्र- छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर तरीके से सड़क सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर पर तूलिका और कलम के जरिये अपने भावों की अभिव्यक्त किया।

    Hero Image
    सड़क सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर पर तूलिका और कलम के जरिये अपने भावों की अभिव्यक्त किया।

    वाराणसी, जेएनएन। सड़क परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी के मार्गदर्शन में मंगलवार को विकास एवं शिक्षण समिति, वाराणसी के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए शहर के तीन विद्यालयों क्रमश: केंद्रीय विद्यालय कंचनपुर, बीएलडब्लू इंटर कॉलेज, बीएलडब्लू और एमपी मेमोरियल स्कूल एंड हॉस्टल में ड्राइंग / पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश प्रसारित करना था। छात्र- छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर तरीके से सड़क सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर पर तूलिका और कलम के जरिये अपने भावों की अभिव्यक्त किया। एक से एक सुंदर सुंदर चित्रकारी और स्लोगन देखने को मिली। बच्चों ने बहुत अच्छे अच्छे स्लोगन्स भी लिख कर के दिए। वेस की ओर से सचिव व मुख्य कार्यकारी डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन करने के लिए उन्हेंं प्रेरित किया।

    एमके ठाकुर ने भी उपस्थित जनों से सड़क नियमों के अनुपालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पम्फलेट और स्टीकर समेत अन्य आई ई सी मटेरियल के जरिये भी जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य डा. डीडी पाठक, उप प्रधानाचार्य गायत्री देवी, डा. आरके सैनी, राज पांडेय, आदित्य गर्ग, रवि शंकर,जे के वर्मा, दिनेश सिंह, विवेकानंद, आशुतोष, विनय यादव, संस्कृता, सोनल, अंजू सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं और अध्यापकों की उपस्थिति रही।