वाराणसी में मां के बाद आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश शर्मा का भी Corona से निधन
कोरोना वायरस के खतरों की चपेट में चिकित्सक भी आ रहे हैं। सोमवार की रात वाराणसी में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश कुमार शर्मा का कोरोना से निधन ह ...और पढ़ें

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस के खतरों की चपेट में चिकित्सक भी आ रहे हैं। सोमवार की रात वाराणसी में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश कुमार शर्मा का कोरोना से निधन हो गया। डॉ. बृजेश कुमार शर्मा आयुर्वेद चिकित्साधिकारी रौनाखुर्द वाराणसी में तैनात थे। 50 वर्षीय चिकित्साधिकारी 2011 बैच संघ शाखा वाराणसी के जिला सचिव थे। इस समय वह मोबाइल टीम व आर आरटी टीम यूपीएचसी राजघाट वाराणसी में ड्यूटी कर रहे थे। डयूटी के दौरान ही वह 13 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनका इलाज बीएचयू, वाराणसी में चल रहा था। उसी दौरान सोमवार की दोपहर में उनकी माता जी का स्वर्गवास हो गया उसके पश्चात रात 12 बजे डॉ. बृजेश कुमार शर्मा का भी निधन हो गया।
इससे पूर्व 25 सितंबर को डीएम-कमिश्नर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। 26 सितंबर को उनकी हालत बिगड़ने पर बीएचयू भेजा गया था। सोमवार को दिन में माता का देहांत होने के बाद रात में उनकी भी कोरोना से मौत हो गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मंडलीय अस्पताल में जब भर्ती थे तो निरीक्षण के दौरान डीएम-कमिश्नर ने पहुंचकर उनका कुशलक्षेम लिया था। अगले दिन तबियत बिगड़ी तो बीएचयू ले जाया गया, जहां हालात गंभीर बनी रही और इस दौरान उनको दो बार प्लाज़्मा भी चढ़ाया गया था।
वहीं देर रात आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के निधन की जानकारी सुबह होने के बाद से ही अन्य चिकित्सकों में भी शोक की लहर है। वहीं मां के निधन के बाद बेटे के निधन की जानकारी होने के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं प्रशासन की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वह आजमगढ़ जिले में मेंहनगर के मूल निवासी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।