Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा जा रही थी दून एक्सप्रेस, महिला बोगी में रखे थे चार भारी बोरे और पिट्ठू बैग... खोलते ही GRP के उड़े होश

    वाराणसी कैंट स्टेशन पर दून एक्सप्रेस की महिला बोगी में 60 कछुए लावारिस पाए गए। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बरामद इन प्रतिबंधित जीवों को वन विभाग को सौंपा गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है। जीआरपी थाने में उनकी गणना करने के बाद उन्हें वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

    By anup kumar agrahari Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    दून एक्सप्रेस में मिली प्रतिबंधित कछुए की खेप। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी कैंट स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा वन्यजीव तस्करी मामला सामने आया। हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस की महिला बोगी से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त जांच के दौरान 60 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए गए। ये सभी कछुए लावारिस अवस्था में दो पिट्ठू बैग और चार बोरों में बंद पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने नियमित चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्हें कुछ बैग और बोरे संदिग्ध अवस्था में मिले। जब इनकी जांच की गई तो अंदर से छोटे-बड़े 60 कछुए निकले, जो 'सॉफ्ट शेल टर्टल' प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

    कछुओं की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई

    जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी कछुओं को जीआरपी थाने लाकर उनकी गिनती की गई और फिर उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया। इन कछुओं की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।

    वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इस प्रजाति के कछुओं का अवैध परिवहन और व्यापार प्रतिबंधित है।  मामले की विस्तृत जांच की जा रही है कि ये कछुए किसके द्वारा ट्रेन में छोड़े गए और इन्हें कहां भेजा जाना था।

    इसे भी पढ़ें- Patna News: दानापुर में फरक्का एक्सप्रेस में चेकिंग, बोगी में टॉर्च जलाते ही उड़े होश; पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार