Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिया में एक दिन में 56 लोगों को कुत्तों ने काटकर किया घायल, इंजेक्शन लगवाने पहुंचे अस्पताल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद बलिया में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। 70% कुत्तों के बध्याकरण और एंटी रैबीज इंजेक्शन के आदेश के बावजूद स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोमवार को तहसील क्षेत्र के गांवों में 56 बच्चों और अन्य लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने पहुंचे।

    Hero Image
    एक दिन में 56 बच्चों व अन्य लोगों को कुत्तों ने काटा। जागरण

    जागरण संवददाता, बलिया । सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। 70 प्रतिशत कुत्तों के बध्याकरण और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए सरकार की ओर से भी निर्देश दिया गया है, लेकिन इस दिशा में स्थानीय स्तर पर कोई पहल नहीं होने चलते कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हर दिन काफी संख्या में लोगों को काट कर घायल कर रहे हैं। सोमवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 56 बच्चे व अन्य लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। इस बात की पुष्टि तब हुई जब सभी एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचे।

    रास्ते पर बैठे आवारा कुत्तों ने हमला किया

    रोशनी कुमारी बाबू के डेरा, पूनम देवी नौका गांव, रुद्र प्रताप भोजापुर, प्रियांशी दया छपरा, शिवजी बहुआरा आदि ने बताया कि घर से बाहर जाते समय रास्ते पर बैठे आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आसपास के लोग जब लाठी डंडा लेकर दौड़े तब कुत्ते भागे।