आज बीएचयू में सम्मानित होंगे चिकित्सक
आज डाक्टर्स डे पर बीएचयू में सम्मानित होंगे चिकित्सक

आज बीएचयू में सम्मानित होंगे चिकित्सक
जागरण संवाददाता, वाराणसी : स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर पहली बार चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में डाक्टर्स डे के अवसर पर समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें संस्थान के वरिष्ठ व बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. एसके सिंह ने बताया कि केएन उडुप्पा सभागार में एक जुलाई को शाम चार बजे ‘एक शाम डाक्टरों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। रैली भी निकाली जाएगी।
रेडियोथेरेपी व विकिरण चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील चौधरी बताते हैं कि आइएमए हर साल एक जुलाई को डाक्टर्स डे मनाता है। इस साल की थीम ‘फेमिली डाक्टर्स आन द फ्रंट लाइन’ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।