Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रसव पीड़ा से कराह रही थी गर्भवती को छोड़ आपस में भिड़े डॉक्टर-नर्स, ऑपरेशन थिएटर को बना दिया अखाड़ा

    By kk Edited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 25 May 2025 09:27 AM (IST)

    वाराणसी के सारनाथ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को छोड़कर डॉक्टर और नर्स आपस में भिड़ गए। परिजनों ने मरीज की हालत बिगड़ती देख उसे कबीरचौरा एमसीएच विंग में भर्ती कराया जहाँ उसका प्रसव हुआ। नर्स ने डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ का मामला। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में शनिवार को घोर संवेदनहीनता दखने को मिली। ऑपरेशन थिएटर में प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को छोड़ डाॅक्टर-नर्स आपस में भिड़ गए। स्थिति हाथापाई तक जा पहुंची। हालात व गर्भवती की बिगड़ती स्थिति देखते हुए परिवारीजन उसे लेकर कबीरचौरा एमसीएच विंग भागे जहां प्रसव कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यह कि मुनारी की रजनी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर केंद्र में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के लिए गर्भवती को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। इस बीच मौके पर तैनात डॉक्टर ने संविदा नर्स को बुलाया और उसे किसी बात पर डांटना शुरू कर दिया। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बाद बात हाथापाई तक जा पहुंची।

    गर्भवती प्रसव पीड़ा से कराहती रही और डाॅक्टर-नर्स इससे बेपरवाह लड़ते रहे। उन्हें मनाने, समझाने और गुहार लगाने पर भी बात न बनी तो परिवारीजन ने अंतत: गर्भवती को एमएसीएच विंग ले जाने का निर्णय ले लिया। लगभग एक घंटे तक डाॅक्टर-नर्स की जुबानी जंग चलती रही।

    नर्स ने डाॅक्टर पर कहासुनी के बाद थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। सीएमओ से शिकायत करने की चेतावनी देते हुए चली गई। अन्य कर्मचारियों के अनुसार यही हाल कुछ दिन पूर्व एक चिकित्सक और संविदा सफाई कर्मी के बीच हुआ था। उसके बाद सफाई कर्मी ने आना छोड़ दिया। इस संबंध में सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।