वाराणसी में डा. नईम कादरी मतांतरण के लिए बना रहा था दबाव, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वाराणसी में हिंदू धर्म को बदलने और इस्लाम को स्वीकार करने के लिए काफी दिनों से दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार डा. नईम कादरी को सिगरा पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में महिला की बेटी के निकाह के लिए वह दबाव लंबे समय से बना रहा था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार डा. नईम कादरी को सिगरा पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है। वाराणसी में सिगरा क्षेत्र के डा. नईम कादरी पर महिला ने मतांतरण कर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
शेख सलीम फाटक नई सड़क क्षेत्र में राहत दवाखाना चलाने वाले कथित बाबा के पास दस साल पहले महिला दवा कराने गई थी। इसके बाद से ही बाबा का उसके घर आना जाना शुरू हो गया था। आरोप लगाया कि 27 जुलाई को कथित बाबा ने घर आकर मारपीट की और अपनी बेटी का निकाह कराने के लिए दबाव डालने लगा था। एसीपी भेलूपुर डा. ईशान सोनी के अनुसार धर्म परिवर्तन संबंधी धाराओं में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महिला ने कहा कि बाबा उसे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था और उसके परिवार पर भी दबाव डाला। महिला का आरोप है कि वह बेटी के जवान होने की वजह से निकाह कराने के साथ ही बेटे का भी मुसलमानी कराने की बात कहता रहता था। आरोप है कि निकाह नहीं कराने पर उसके पति को भी गोली मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही पति से भी उसने मारपीट की है। इस संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बुधवार की शाम से ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी।
इस मामले में महिला ने सिगरा पुलिस थाने में बुधवार को ही शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डा. नईम कादरी को बुधवार की रात तक गिरफ्तार कर लिया था। रात में ही आरोपित से पूछताछ कर इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस ने हालांकि बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित कड़ियों की पहचान की जा रही है। मतांतरण से जुड़े होने की वजह से अन्य बिंंदुओं को भी जांच में शामिल किया गया है।
इस घटना ने जिले में मतांतरण को लेकर चिंंता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों ने इस प्रकार के मामलों की निंदा करते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। सिगरा पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और यदि किसी अन्य की भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।