Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें, किसी पर अगर कोई संदेह हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 05:28 PM (IST)

    एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नागरिक बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें और ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें। यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी

    Hero Image
    नागरिक बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें और ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें।

    जागरण संवाददाता, चंदौली : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जनपद के नागरिक बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें और ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें। यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंटरनेट मीडिया पर कोई भी किसी प्रकार की अफवाह न फैलाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करने वालों पर पुलिस की नजर है। कहा कि ज्ञानवापी मामले में पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के जवान विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वह मंगलवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों के जवाब दे रहे थे। कहा कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने पाठकों की जिज्ञासा को ताे शांत किया ही उनके सवालों के जवाब भी दिए।

    सवाल : कमालपुर कस्बे में आए दिन दुकान बंद करा दी जाती है।

    जवाब : संबंधित एसएचओ से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    सवाल : मोबाइल फोन खोने की सूचना के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

    जवाब : प्रार्थना पत्र दें मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    सवाल : थानों पर दलालों का प्रवेश वर्जित है का बोर्ड नहीं लगाया जा रहा।

    जवाब : बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है, जहां नहीं है लगवाया जाएगा।

    सवाल : मुगलसराय मलीन बस्ती में आए दिन मारपीट की घटना से माहौल बिगड़ रहा है।

    जवाब : संबंधित एसएचओ से समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    सवाल : पुलिस ने मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया है।

    जवाब : मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल : पुलिस के फर्जी मुकदमे में फंसाने पर क्या कार्रवाई होती है।

    जवाब : विवेचना अधिकारी से जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाती है।

    सवाल : शिकारगंज पुलिस चौकी भवन का कब निर्माण होगा।

    जवाब : जमीन चिन्हित कर ली गई है। कार्रवाई चल रही है।

    सवाल : बच्चा चोरी की अफवाहों को कैसे रोका जाए।

    जवाब : अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सूचित करें।

    सवाल : विपक्षीगण जमीन पर कब्जा नहीें लेने दे रहे।

    जवाब : प्रार्थना पत्र दें समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    सवाल : उचक्कागिरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

    जवाब : ऐसी घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस सतर्क है।

    ट्रैफिक व्यवस्था पर बन रहा मास्टर प्लान, लेंगे सबका सहयोग

    पाठकों के सवाल -जवाब के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मुख्यालय, पीडीडीयू नगर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में लगने वाले जाम से स्थायी निजात पाने के क्रम में मास्टर प्लान बनकर तैयार है। इसको लेकर शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों , व्यापारियों समेत विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ मिलकर इसका हल निकाला जाएगा। खासकर पीडीडीयू नगर में कुछ खास स्थानों पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सीओ अनिरुद्ध सिंह शीघ्र ही अभियान चलाने वाले हैं। खासकर सड़क की पटरियों को खाली कराने के साथ ही सड़क किनारे वाहन न खड़े हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा।

    राशि स्वीकृत होते ही जेल व पुलिस लाइन बनना हो जाएगा शुरू

    जिले में पुलिस लाइन व जिला जेल के लिए जमीन का चिन्हीकरण हो चुका है। साथ ही इसको बनवाने के सभी जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण कर शासन के पास भेज दी गई है। वहां से ऱाशि स्वीकृत होते ही जिला जेल व पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    किसी नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं

    एसपी अंकुर अग्रवाल के अनुसार त्योहारों को लेकर विशेष रूप से सक्रियता व चौकसी बरती जा रही है। खासकर दुर्गा पूजा पर किसी नई जगह पांडाल स्थापित करने या किसी नई परपंरा को शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लोग सकुशल त्योहार मनाए इसको लेकर जहां शांति समिति की बैठक बुलाई जा रही हैं वहीं लोगों से अपेक्षी का जी रही है कि वे शांति

    व सौहार्द कायम करने की दिशा में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि त्योहार पर किसी भी प्रकार की खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इन्होंने पूछे सवाल

    कमालपुर से भरत रस्तोगी, आजाद अली, शहाबगंज से महेश सिंह, राजकुमार मोदनवाल, चांदीतारा, चंद्रकांत यादव, शिकारगंज प्रतीक, धानापुर नियाज, मुगलसराय मनीष कुमार, धरौली अनवर, सैदूपुर जयप्रकाश, बरहुआ रामदुलार मौर्य, चकिया रामप्रवेश, पीडीडीयू नगर ओमप्रकाश जायसवाल, सकलडीहा से निलेश आदि ने सवाल पूछे।