Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में डीएम ने शुरू कराई जनगणना की प्रक्रिया, आठ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की दी गई जिम्मेदारी

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 01:32 PM (IST)

    वाराणसी के प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनगणना प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार को बनाया है। एडीएम ने इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए आठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। क्षेत्रों के एसडीएम व वरिष्ठ अधिकारियों को चार्ज दिया गया है।

    Hero Image
    वाराणसी में डीएम ने शुरू कराई जनगणना की प्रक्रिया

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : एक वर्ष बाद आखिरकार 2021 की जनगणना की प्रक्रिया तेज हो गई। कोरोना के कारण एक वर्ष प्रक्रिया तो शुरू हुई लेकिन कोई तेजी नहीं आ पाई। अब एक बार फिर जनगणना के कार्य के लिए आठ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनगणना प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार को बनाया है। एडीएम ने इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए आठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। इसमें तीन तहसील सदर, राजातालाब, पिंडरा, नगर निगम, रामनगर पालिका, गंगापुर, डोमरी-सूजाबाद और छावनी को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों के एसडीएम व वरिष्ठ अधिकारियों को चार्ज दिया गया है।

    टीम तैनाती का विवरण 31 दिसंबर तक उपलब्ध कराना होगा

    सभी को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तैनाती का विवरण 31 दिसंबर तक उपलब्ध कराना होगा। टीम बनाकर ब्योरा उपलब्ध कराएं। वैसे इसके पूर्व भी जब प्रक्रिया शुरू हुई थी तब भी तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसे शासन को भेजा जाएगा।

    जनगणना की प्रक्रिया प्रत्येक 10 वर्ष पर होता है। इसके पूर्व 2011 में जनगणना हुई थी। कोरोना से भले ही देरी हुई हो लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। सभी सामान्य व प्रशासनिक कार्य पूरी गति से हो रहे हैं। ऐसे में जनगणना कार्य में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

    जनगणना होने से उस पर आधारित कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने में आसानी होगी

    जनगणना से ही विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। पिछले 10 वर्षों से समाज, देश, लोगों के रहन-सहन आदि में बहुत ही बदलाव आया है। ऐसे में अनुमानित जनसंख्या के आधार पर योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। ऐसे में इसी आधार पर विकास कार्य होते हैं। जनगणना हो जाने पर उस पर आधारित कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने में आसानी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner