छुट्टी का मैसेज वायरल करने वाले की तलाश शुरू, डीएम ने वीडियो जारी कर बताया कल से खुलेंगे स्कूल
डीएम कौशल राज शर्मा के नाम का स्कूलों को नौ से 11 जनवरी तक बंद रखने का फर्जी आदेश वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी, जेएनएन। डीएम कौशल राज शर्मा के नाम का स्कूलों को नौ से 11 जनवरी तक बंद रखने का फर्जी आदेश वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने फर्जी मैसेज डालने वाले की तलाश के लिए एक टीम बना कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए आठ जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया था। बुधवार को समय सीमा पूरी हो गई। जिलाधिकारी कोई आदेश देते इसके पहले ही सूचना विभाग द्वारा पूर्व में जारी टैक्स मैसेज को एडिट कर 11 तक छुट्टी करने का आदेश वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शाम साढ़े चार बजे नौ जनवरी से सुबह नौ बजे से स्कूल खोलने का आदेश दिया। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर अखबारों के दफ्तर में फोन कर लोग 11 तक छुट्टी वाले मैसजे का हवाला देते रहे। डीएम ने साढ़े सात बजे पुन: मैसेज भेजा की स्कूल खुले रहेंगे इसके बावजूद लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए। अंततोगत्वा डीएम ने रात 8: 41 बजे वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि स्कूल खुलेंगे। बता दें कि इसके पूर्व भी छुट्टी के मैसेज वायरल किए गए थे जबकि जिलाधिकारी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया था। डीएम ने इस प्रकार के दुष्प्रचार को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस की साइबर सेल ने मैसेज वायरल करने वाले की तलाश करने के लिए वाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया की पड़ताल में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।