Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में दुर्गा पूजा पंडालों में नहीं बजेगा डीजे, कोविड-19 नियमों का होगा पूरा पालन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:43 PM (IST)

    शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर प्रशासनिक अमला समितियों को अवगत करा रहा है। शहर के अंदर 30 स्थानों पर देवी मां की प्रतिमाएं रखी जाती हैं। नियमाें का पालन कराने के लिए सभी चौकी इंचार्जों को जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर प्रशासनिक अमला समितियों को अवगत करा रहा है।

    बलिया, जागरण संवाददाता। नवरात्र में इस बार व्यवस्था बदली नजर आएगी। पंडालों में डीजे नहीं बजेगा। नियमों को लेकर प्रशासन सजग है। कोविड-19 के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर प्रशासनिक अमला समितियों को अवगत करा रहा है। शहर के अंदर 30 स्थानों पर देवी मां की प्रतिमाएं रखी जाती हैं। नियमाें का पालन कराने के लिए सभी चौकी इंचार्जों को जिम्मेदारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिया : थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर पूजा समितियों के सदस्यों, डीजे संचालकों की बैठक हुई। एसएचओ जोगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन किया जाए। पूजा पंडालों में अधिक भीड़ न हो। डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। साधारण लाउडस्पीकर से भजन बजा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया।

    सिकंदरपुर: थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई। उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने कहा कि कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए नियमों का पालन तथा आपसी सौहार्द के बीच त्योहार मनाया जाना चाहिए। क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस आपके साथ है। प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, आकाश राजभर, शोभन राजभर आदि मौजूद थे।

    शारीरिक दूरी का रखें ख्याल 

    बांसडीह : दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को लेकर चौकी में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें पर्व सादगी और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। नियमों का हर हाल में पालन कराया जाएगा।

    भीड़ नियंत्रण के लिए समिति की होगी जिम्मेदारी

    रेवती : दशहरा मेला व मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल अथवा रामलीला के दौरान पुरानी चली आ रही परंपरा को छोड़कर कोई नई परंपरा नहीं शुरू करनी है। मेला में पंडाल के आस-पास भीड़ नियंत्रित करने की सारी जिम्मेदारी कमेटी की होगी। निर्धारित जगह पर ही मूर्ति विसर्जन होगा। इस मौके पर एसआई अजय यादव, अशोक कुमार पांडेय, राजू पांडेय, कलयुगी पांडेय, विजेद्र राम, डा. एसबी यादव, संतोष केशरी, अजय श्रीवास्तव, प्रेम साहनी, अभिषेक केशरी आदि मौजूद थे।