Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM Transfer In UP : गाजीपुर, मीरजापुर, चंदौली और भदोही के जिलाधिकारियों का तबादला, वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष का पद खाली

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:54 AM (IST)

    पूर्वांचल के चार जिलों गाजीपुर मीरजापुर चंदौली और भदोही के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष का पद खाली हो गया है वीडीए उपाध्‍यक्ष ईशा दुहन को चंदौली जिले का प्रभार दिया गया है।

    Hero Image
    गाजीपुर, मीरजापुर, चंदौली और भदोही के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल के चार जिलों में जिलाधिकारियों का शनिवार की देर रात शासन ने तबादला कर दिया। तबादला सूची जारी होने के बाद अब सभी के नवीन तैनाती स्‍थल पर जॉइनिंग के साथ ही नए आने वाले अधिकारियों की तैनाती की तैयारियां भी संबंधित जिलों में रविवार की सुबह शुरू हो गई है। जबकि विदायी के आयोजन भी रविवार को ही आयोजित किए जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले चंदौली जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्‍यक्ष रहीं ईशा दुहन को नई तैनाती चंदौली जिले में बतौर जिलाधिकारी दी गई है। अब वाराणसी में यह पद खाली है, उम्‍मीद है कि नए अधिकारी की तैनाती जल्‍द ही की जाएगी। वहीं अब तक चंदौली जिले के डीएम रहे संजीव सिंह को कोई नई तैनाती नहीं दी गई है और उनको प्रतीक्षारत रखा गया है। 

    अब तक भदोही जिले में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहीं आर्यका अखौरी को अब गाजीपुर जिले में जिलाधिकारी बनाया गया है। अब उनको गाजीपुर में नई तैनाती मिली है। वहीं गाजीपुर में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहे मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है। 

    वहीं अभी तक उपाध्‍यक्ष, विकास प्राधिकरण अलीगढ़ एवं नगर आयुक्‍त नगर निगम अलीगढ़ रहे गौरांग राठी को भदोही का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि भदोही से डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर में नवीन तैनाती मिली है। 

    मीरजापुर में बतौर जिलाधिकारी अब तक तैनात रहे प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया है। अब तक संत कबीर नगर में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहीं सुश्री दिव्‍या मित्‍तल को मीरजापुर जिले का प्रभार दिया गया है।

    इस प्रकार पूर्वांचल के चार जिलों क्रमश: गाजीपुर, मीरजापुर, भदोही और चंदौली आदि जिलों में जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। रविवार से सभी अपने नए स्‍थानांतरण वाले जिलों में प्रभार लेने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं संबंधित जिलों में अधिकारियों के विदायी का समारोह रविवार को ही आयोजित करने की तैयारियां सुबह से चल रही हैं।