अब गांवों की सड़कों का निर्माण कराएगा आरईएस
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत अब गांवों की सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग नहीं कराएगा।

अब गांवों की सड़कों का निर्माण कराएगा आरईएस
-ग्रामीण क्षेत्रों की 18 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया शासन को
-धनराशि जारी होते ही एफडीआर टेक्नोलाजी से होगा इसका निर्माण
जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत अब गांवों की सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग नहीं कराएगा। इन सड़कों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग की ओर से किया जाएगा। इसकी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है।
मुख्य सचिव के इस आशय के आदेश के क्रम में आरईएस की ओर से प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जिले के ब्लाक आराजीलाइन में पांच, काशी विद्यापीठ में चार, चिरईगांव में दो, बड़ागांव में दो, चोलापुर में दो व पिंडरा तीन सड़कों का निर्माण होगा। यह सभी सड़कें पांच किलोमीटर से लंबी होगी। इन 18 सड़कों के निर्माण का खाका खींचा जा चुका है। शासन की स्वीकृत के बाद इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
एफडीआर टेक्नोलाजी से होगा निर्माण
पीएमजीएसवाई में गांवों का सड़कों का निर्माण एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) के तहत होगा। इसमें पूर्व में निर्मित सड़क मैटेरियल का भी प्रयोग होगा। दावा किया जा रहा है कि यह सड़कें पूर्व की सड़कों से ज्यादा मजबूत होंगी और कम लागत भी लगेगी।
-----------
शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही एफडीआर टेक्नोलाजी के तहत इसका निर्माण होगा। तैयारी पूरी है।
अरुण कुमार वर्मा, अधीशासी अभियंता, आरईएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।