बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में स्टार्टअप इनोवेशन इकोसिस्टम के निर्माण पर चर्चा, बताए गए एक सफल उद्यमी बनने के गुर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआइसी) में शनिवार को बिल्डिंग ए स्टार्ट-अप इनोवेशन इकोसिस्टम पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्ट-अप उत्साही नवप्रवर्तनकर्ताओं शोधकर्ताओं और छात्रों को एक साझा मंच पर लाना रहा।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआइसी) में शनिवार को "बिल्डिंग अ स्टार्ट-अप इनोवेशन इकोसिस्टम" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्ट-अप उत्साही, नवप्रवर्तनकर्ताओं, शोधकर्ताओं और छात्रों को एक साझा मंच पर लाना रहा। ताकि नवाचार, उद्यमिता और उद्यमिता प्रबंधन के सभी पहलुओं पर अपने अनुभवों, शोध निष्कर्षों और विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके।
डा. राजीव पीवी ने कहा कि सम्मेलन एक उद्यमी बनने के विभिन्न पहलुओं को सीखने और खोजने के लिए एक मंच प्रदान करता है। डा. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ आज की दुनिया की सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने में नवाचार की भूमिका को समझने के लिए है। संचालन शुभम द्विवेदी, नेमाला नागा वेंकट साईं, पूजा त्रिपाठी, शुभम श्रीवास्तव और श्रेया महर्षि ने किया। डा. रत्न शंकर मिश्रा, डा. राम शंकर उरांव आदि भी उपस्थित थे।
गरिमा सिंह और पारिशा मालू के शोधपत्र रहे सर्वश्रेष्ठ
सम्मेलन में विभिन्न संस्थानों और विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान अपने-अपने शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत किए। इनमें गरिमा सिंह और पारिशा मालू के शोध पत्र सर्वश्रेष्ठ रहे और उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार के लिए 10,000 रुपये धनराशि का चेक भी प्रदान किया गया। अर्चिता शर्मा और श्रेया गुरुंग शोध पत्र प्रस्तुति में उपविजेता रहीं। गगना डीएस और वामिका शर्मा, शोध पत्र प्रस्तुति में द्वितीय उपविजेता घोषित की गईं।
पोस्टर प्रस्तुति में देवांग वर्मा और आयुष रंजन के पोस्टरों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें 5,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। पोस्टर प्रस्तुति में डा. रीना बराल और अनन्या द्विवेदी उपविजेता घोषित की गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।