वाराणसी में स्वामी शिवानंद के अंतिम दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता, मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
प्रख्यात योग गुरु स्वामी शिवानंद का पार्थिव शरीर कबीर नगर स्थित सामुदायिक भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 600 से 700 भक्त काशी पहुंच चुके हैं और देर शाम तक और भी आने की संभावना है। सोमवार सुबह 800 से 900 बजे के बीच मणिकर्णिका घाट पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। योगाचार्य स्वामी शिवानंद का पार्थिव शरीर कबीर नगर स्थित सामुदायिक भवन में अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। अन्य राज्यों में रहने वाले लगभग 600 से 700 भक्त काशी पहुंच चुके हैं। देर शाम तक और रात तक और भी काफी भक्तों के आने की संभावना बनी हुई है।
सामुदायिक भवन में सीमित स्थान होने के कारण बहुत सारे भक्तों ने दर्शन करके होटल, धर्मशाला आदि में अपनी जगह सुरक्षित करा ली है। स्वामी जी की अंतिम यात्रा सोमवार की सुबह 8:00 से 9:00 के बीच मणिकर्णिका घाट के लिए निकाल जाने की योजना है।

मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
उनके कुछ भक्तों ने समाधि बनाने का भी प्रस्ताव दिया लेकिन कोई ट्रस्ट या देखभाल की व्यवस्था अभी तत्काल में ना हो पाने की वजह से मणिकर्णिका घाट पर ही अंतिम संस्कार किए जाने का निर्णय लिया गया।
देर शाम तक भक्तों के आने की संभावना
बाबा के भक्त व क्षेत्रीय सभासद अक्षयवर सिंह ने बताया कि स्वामीजी की इच्छा भी यही थी कि उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर ही किया जाए। उनकी इच्छा का भक्तों को पता चलने पर समाधि की बात फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आज नेट की परीक्षा होने के कारण बहुत से भक्तों की देर शाम तक आने की संभावना है।

सुबह से ही काशी के बंगीय समाज के लोग पहुंच कर स्वामीजी का अंतिम दर्शन कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा नेता विद्यासागर राय, एडीएम सिटी, महापौर अशोक तिवारी आदि लोगों ने पहुंचकर वहां अंतिम दर्शन किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।