Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में भगवान धन्वंतरि के दरबार में भक्तों ने टेका मत्था, औषधियां और सुगंधित फूल अर्पित 

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 06:06 PM (IST)

    वाराणसी में धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सुड़िया स्थित धन्वन्तरि निवास में भगवान की विशेष पूजा की गई, जिसमें उन्हें औषधिया ...और पढ़ें

    Hero Image

     धन्वन्तरि निवास में भगवान धन्वंतरि पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 

    जागरण संवाददाता वाराणसी। काशी के भगवान धन्‍वंतर‍ि की पूजा का काशी में व‍ि‍शेष मान है। धनतेरस के पावन अवसर पर शनिवार को कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को सुड़िया स्थित राजवैद्य स्व. पंडित शिव कुमार शास्त्री के धन्वन्तरि निवास में भगवान धन्वंतरि पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे मंदिर का कपाट खोला गया, जहां भगवान धन्वंतरि चांदी के सिंघासन पर विराजमान थे। उनके चारों हाथों में अमृत का कलश, चक्र, शंख एवं जोंक सुशोभित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान को विशेष चमत्कारी औषधियों जैसे रस, स्वर्ण, हीरा, माणिक, पन्ना, मोती तथा जड़ी-बूटियों में केशर, कस्तूरी, अम्बर, अश्वगंधा, अमृता, शंखपुष्पी, मूसली आदि का विशेष भोग अर्पित किया गया। उनके आस-पास विशेष सुगंधित फूलों से श्रृंगार किया गया, जो हिमालय से मंगवाए गए थे, इनमें आर्किड, लिली, गुलाब, ग्लेडियोलस, रजनीगंधा, तुलसी और गेंदा शामिल थे।

    तत्पश्चात, शास्त्रोक्त विधि से पूजन एवं भव्य आरती का आयोजन राजवैद्य स्व. पं. शिव कुमार शास्त्री के पुत्रों पं. रामकुमार शास्त्री, नंदकुमार शास्त्री, समीर कुमार शास्त्री, उत्पल शास्त्री, आदित्य, मिहिर एवं कोमल शास्त्री ने सपरिवार किया। मंदिर प्रांगण में शहनाई की मंगलधुन गूंज रही थी, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित पुष्पों और औषधियों की भीनी-भीनी खुशबू से भर गया था।

    वर्ष पर्यन्त आरोग्य रहने की कामना लेकर भगवान धन्वंतरि के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शाम 5 बजे से ही धन्वंतरि निवास में जुटने लगी। रात 10 बजे तक देश के विभिन्न कोनों और विदेशों से आए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान धन्वंतरि की अष्ट धातु की मूर्ति का दर्शन कर भाव विभोर हो गए। सभी श्रद्धालु अपने को निरोग महसूस करने लगे, मानो साक्षात हरि उनके सामने खड़े हों।

    इस अवसर पर वाराणसी के विधायक गणों, पुलिस अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद लिया। आगंतुकों का स्वागत उत्पल शास्त्री ने किया। समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य आदित्य विक्रम शास्त्री और मिहिर विक्रम शास्त्री ने किया।

    इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में आरोग्य और समृद्धि की कामना को और भी प्रगाढ़ किया। धनतेरस का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना का भी एक महत्वपूर्ण अवसर बना।