Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dev Deepawali 2020: वाराणसी के राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलाएंगे पहला दीपक, करेंगे नौका विहार

    By saurabh chakravartiEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 06:50 PM (IST)

    Dev Deepawali 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की देव दीपावली में पहला दीपक राजघाट पर जलाएंगे। दीपक जलाने के बाद पीएम मोदी गंगा विहार भी करेंगे। कार्यक्रम की प्रारंभिक ब्लू प्रिंट के तहत पहला दीप जलाने के बाद पीएम मोदी छोटा सा संबोधन करेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की देव दीपावली में पहला दीपक राजघाट पर जलाएंगे।

    वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की देव दीपावली में पहला दीपक राजघाट पर जलाएंगे। इसके लिए वहां पर मंच बनाया जा रहा है। इस दीपक के जलने के बाद आधे घंटे के अंदर 15 लाख दीपक गंगा के दोनों किनारों पर जलने लगेंगे और चहुंओर रोशन हो जाएगा। दीपक जलाने के बाद पीएम मोदी गंगा विहार भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजघाट से संत रविदास घाट तक का सफर करते हुए देव दीपावली का अद्भुत दृश्य का अवलोकन करेंगे। संत रविदास से सड़क मार्ग द्वारा ट्रामा सेंटर होते हुए लंका, सुंदरपुर, बरेका, मंडुआडीह, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, पांडेयपुर, आशापुर होते हुए सारनाथ तक जाएंगे। सारनाथ से रिंग रोड होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

    राजघाट पर पीएम का होगा संबोधन

    कार्यक्रम की प्रारंभिक ब्लू प्रिंट के तहत पहला दीप जलाने के बाद पीएम मोदी छोटा सा संबोधन करेंगे। हालांकि, इस दौरान मौके पर लोगों की मौजूदगी नहीं रहेगी लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र से हर घाट पर पीएम मोदी की आवाज सुनाई देगी। साथ ही प्रमुख घाटों पर एलइडी स्क्रीन पर सजीव प्रसारण भी देख सकेंगे।

    चेत सिंह घाट पर होगा लेजर शो

    पीएम मोदी देव दीपावली पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित लेजर शो का आनंद भी उठाएंगे। इसके लिए चेत सिंह किला पर लेजर शो के आयोजन की तैयारी हो रही है। यहां पर जेटी भी बनाई जा रही है।

    डोमरी में हेलीकाप्टर से उतरेंगे पीएम

    मिर्जामुराद के खजुरी गांव में जनसभा के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से डोमरी गांव पहुंचेंगे। यहां बाबा अवधूत भगवान राम घाट से नाव पर सवार होकर राजघाट जाएंगे। इसके लिए बाबा अवधूत राम घाट, राजघाट, चेत सिंह घाट व संत रविदास घाट पर जेटी बनाई जा रही है। 

    पीआरडी जवान संभालेंगे मोर्चा

    गंगा उस पार डोमरी से लगायत रामनगर किला तक के सात किलोमीटर क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी एसडीएम को सोंपी गई है। इसके साथ ही जिले में मौजूद लगभग 600 पीआरडी जवानों को सुरक्षा के बाबत लगाने के निर्देश हुए हैं।

    पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती

    देवदीपावली पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल प्रबंध होंगे। एसएसपी को पत्र लिखा है कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। आवश्यकता होने पर मण्डल के अन्य जिलों से भी फोर्स  की मांग की जा सकती है।