Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में कोरोना महामारी की याद दिला रहा डेंगू का कहर, सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्‍पतालों तक में भीड़

    By shivam singhEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 11:31 AM (IST)

    वाराणसी में इस बार डेंगू महामारी का खौफ मानो कोरोना संक्रमण के बराबर जा पहुंचा है। डेंगू का कहर लोगों की जान ले रहा है तो दूसरी ओर सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्‍पतालों तक में रोज मरीज सामने आ रहे हैं।

    Hero Image
    वाराणसी में डेंगू के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। गांव से लेकर शहर तक हर जगह डेंगू का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया है कि चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल हो पांच से दस मरीज देखने को मिल रहे हैं। वाराणसी में 600 के करीब अस्पताल का संचालन हो रहा है। इस तरह देखा जाए तो करीब 3000 हजार लोगों को डेंगू के नाम पर भर्ती कर इलाज करा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की जांच में शिवपुर में इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां के लोग डेंगू के लोकर दिनभर चर्चा कर रहे है। शिवपुर बाजार और मीरापुर बसही जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हर दूसरे मकान में डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक नगर निगम द्वारा दवा का छिड़काव, फागिंग और जल- जमाव वाले स्थानों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

    शहरी सीएचसी शिवपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डा. करन गौतम ने बताया कि प्रतिदिन यहां करीब 250 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें ज्यादातर वायरल फीवर के मरीज होते हैं। प्रतिदिन डेंगू के दो से तीन मरीज सामने आ रहे है। भारती हास्पिटल के निदेशक डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 35 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, जिनमें अधिकतर डेंगू से पीड़ित है। वर्तमान में कुल छह डेंगू के मरीज इस अस्पताल में भर्ती है।

    पंचकोसी मार्ग स्थित जमुना सेवा सदन के निदेशक डा. एके टंडन ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कुल 10 डेंगू के मरीज भर्ती है। सरकारी अस्पताल की तुलना में प्राइवेट में अधिक डेंगू के मरीज भर्ती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में अभी सिर्फ 184 मरीज पाए गए है। जिले में प्राइवेट अस्पताल 500 के करीब है और सभी में रोजाना पांच से दस मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे है। इस तरह जिले में कुल 3000 मरीज डेंगू के नाम विभिन्न अस्पताल में भर्ती हो कर इलाज करा रहे है।

    जिले में डेंगू के मिले दस नए मरीज : जिला मलेरिया अधिकारी डा. शरद चंद्र पांडेय ने बताया कि सोमवार को दस डेंगू के मरीज सामने आए है। सारनाथ, टकटकपुर, शिवपुर, भोजूबीर, मीरापुर बस्ती समेत दस मरीज मिले है।