श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद की डाक से देश भर में बढ़ी मांग, इस तरह आप भी मंगा सकते हैं बाबा का प्रसाद अपने घर

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का प्रसाद सीधे अपने घर मंगाने के लिए मात्र ई मनीआर्डर करने की जरूरत है। आर्डर मिलने के बाद डाकघर की ओर से सीधे आपके प‍ते पर बाबा दरबार का प्रसाद विभाग की ओर से भेज दिया जाएगा।