CBI Raid : सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा डीडीयू से सीबीआइ की हिरासत में, पटना तक मचा हड़कंप
चंदौली स्थित डीडीयू रेल मंडल में उस समय हड़कंप मच गया जब वरीय मंडल रेल परिचालन प्रबंधक सचिन मिश्रा को सीबीआइ की टीम ने हिरासत में ले लिया। इस बाबत टीम ...और पढ़ें

चंदौली, जागरण संवाददाता। सोनपुर के वरीय मंडल परिचालन प्रबन्धक (सीनियर डीओएम) सचिन मिश्रा को सीबीआइ की टीम ने हिरासत में लिया है। दरअसल कुछ पुराने मामलों की जांच के दौरान संदिग्ध पाई गई कुछ फाइलों की जांच के लिए सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची थी। सोनपुर रेल मंडल में रविवार की शाम नई दिल्ली से पहुंची सीबीआई की रेड की जानकारी होते ही वाराणसी से लेकर पटना तक रेल महकमे में हड़कंच मच गया। टीम ने सबसे पहले वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सीनिसयर डीओएम) के आवास और कार्यालय में छापे की कार्रवाई शुरू की। सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा मौजूद नहीं दिखे तो आवास और कार्यालय को खोला गया। इस दौरान मुजफ्फरपुर में हुई विभागीय परीक्षा और मक्का की लोडिंग में भ्रष्टाचार मामले की फाइलों को तलाशा गया।
पूर्व मध्य रेलवे के आईआरटीएस में छापेमारी की जानकारी होने के बाद वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी पूरे प्रकरण का जायजा लेना शुरू किया तो टीम की ओर से उनको कुछ मामलों को लेकर फाइलों की पड़ताल करने की जानकारी दी गई। इसके बाद संबंधित कार्यालयों में मौजूद अपेक्षित फाइलों को सीबीआई की टीम खंगालने में जुट गई। सोनपुर के सीनियर डीओएम डीडीयू मंडल के रेलवे कॉलोनी में हो रहे एक विदाई समारोह में भाग लेने के लिए आये हुए थे, यहां से वह सीबीआइ की हिरासत में ले लिए गए। रेल अधिकारी सचिन मिश्रा को मुगलसराय से सीबीआइ की टीम ने हिरासत में ले लिया तो सीबीआइ की यह कार्रवाई शुरू होने के बाद से रेल महकमे में हड़कंप की स्थिति रही।
सोनपुर डीआरएम कार्यालय में सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची तो वरिष्ठ मंडल परिचालन और कंट्रोल कार्यालय में रविवार को जांच करीब तीन घंटे तक चली। सीबीआई की जांच के दौरान दरअसल रविवार होने के कारण कार्यालय में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था। मुगलसराय में उनको हिरासत में लेने के बाद सीबीआइ द्वारा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन कुमार मिश्रा को पंजाब मेल ट्रेन से पटना ले जाने की जानकारी दी गई।
इस तरह की कार्रवाई : डीडीयू रेल मंडल के इंडियन इंस्टिट्यूट कॉलोनी स्थित सामूदायिक भवन में रविवार को एक लोको इंस्पेक्टर की विदाई का समारोह चल रहा था। इस दौरान समारोह में मौजूद रहे सोनपुर मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबन्धक (सीनियर डीओएम) सचिन मिश्रा को सीबीआइ की टीम ने हिरासत में ले लिया। मालूम हो कि सोनपुर में सचिन दो माह पूर्व ही सीनियर डीओएम के पद पर नियुक्त हुए थे। इससे पहले वो बिहार के हाजीपुर स्थित मुख्याल पर तैनात थे। रविवार छुट्टी का दिन होने के नाते वो डीडीयू मंडल के रेलवे कॉलोनी में विदाई समारोह में भाग लेने के लिए आये हुए थे। इस दौरान उन्हें सीबीआइ ने हिरासत में ले लिया है। हाजीपुर स्थित मुख्य ढुलाई परिवहन प्रबन्धक (सीएसटीएम) संजय कुमार के यहां से भी सीबीआई ने कैस बरामद किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।