Sawan in Kashi : बाबा नगरी में आस्था का उफान, दोपहर तक चार लाख से अधिक आस्थावान पहुंचे बाबा दरबार
kashi vishwanath बाबा दरबार में सावन माह के तीसरे सोमवार पर दोपहर 12 बजे तक करीब चार लाख लोगों ने दर्शन पूजन कर लिया था। उम्मीद है कि देर रात तक बाबा दरबार में छह लाख तक लोग दर्शन पूजन कर लेंगे। इस दौरान कांवरियों के लिए विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। देवाधिदेव महादेव को प्रिय सावन मास के तीसरे सोमवार पर काशी में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। सुबह मंगलाआरती के साथ बाबा के दर्शन पूजन का क्रम शुरु हुआ तो दोपहर तक आस्थावानानों की भीड़ चार लाख तक जा पहुंची। वहीं शाम चार बजे तक चार लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं।
श्रावण माह, प्रभात की पवित्र वेला में श्री काशी विश्वनाथ जी की मंगला आरती
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) July 27, 2025
IIश्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II#banaras #kashivishwanath #bholenath #sawansomwar #hinduism #sanatandharma #sawan2025 pic.twitter.com/tpL67M84Je
बाबा दरबार में सुबह आठ बजे तक दो लाख तो वहीं दोपहर 12 बजे यह संख्या चार लाख के करीब जा पहुंची। आस्था का सावन काशी में हरियाली तीज के दूसरे दिन उतरा तो बाबा की नगरी बम बम हो गई। बोल कंवरिया बोल बम के धुन सड़कों पर रात भी गूंजते रहे तो दिन चढ़ने के साथ बाबा धाम में आस्था का सावन परवान चढ़ता रहा। कांवरियों के लिए विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया तो वहीं डाक बम कांवरियों के लिए एक लेन बाबा तक सुरक्षित पहुंच के लिए बनाई गई।
श्रावण माह तृतीय सोमवार – बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा, काशी में भक्ति का अभूतपूर्व दृश्य।
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) July 27, 2025
II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II#banaras #kashivishwanath #bholenath #sawansomwar #hinduism #sanatandharma #sawan2025 pic.twitter.com/5EyHDidwEr
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले विश्वनाथ गली के हजारों की संख्या में व्यपारियों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक कार्यक्रम के पहले व्यापारियों का जन समूह दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क पर इक्कठा हुआ। यहाँ से डमरूओं की गड़गडाहट एंव शंखनाद के साथ सिंहद्वार के रास्ते विश्वनाथ गली होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया गया।
श्रावण मास के तृतीया सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ संग किया गया सोमवासरीय रूद्राभिषेक , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संकल्पित प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है। आज दिनांक 28.7.2025 (सोमवार) को श्री काशी विश्वनाथ… pic.twitter.com/EOz04O9gzH
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) July 28, 2025
शोभायात्रा के प्रारम्भ में 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा काशी के विभिन्न 84 घाटों के जल के कलशों का पूजन किया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधु व परिवार की महिलाएं हर-हर महादेव शम्भो -काशी विश्वनाथ गंगे व हर-हर बम-बम का जयघोष करते हुए मंदिर को रवाना हुए। जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. नीलकंठ तिवारी (पूर्व राज्यमंत्री, विधायक,शहर दक्षिणी) तथा नेतृत्व अध्यक्षता महंत शंकर पुरी जी महाराज (श्री अन्नपूर्णा मठ मंदिर,काशी) ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।