Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan in Kashi : बाबा नगरी में आस्था का उफान, दोपहर तक चार लाख से अधिक आस्थावान पहुंचे बाबा दरबार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    kashi vishwanath बाबा दरबार में सावन माह के तीसरे सोमवार पर दोपहर 12 बजे तक करीब चार लाख लोगों ने दर्शन पूजन कर ल‍िया था। उम्‍मीद है क‍ि देर रात तक बाबा दरबार में छह लाख तक लोग दर्शन पूजन कर लेंगे। इस दौरान कांवर‍ियों के ल‍िए व‍िशेष सुव‍िधाओं का भी ध्‍यान रखा गया।

    Hero Image
    सावन माह के तीसरे सोमवार पर बाबा दरबार में कांवर‍ियों की भीड़ लगी रही।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। देवाधिदेव महादेव को प्रिय सावन मास के तीसरे सोमवार पर काशी में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। सुबह मंगलाआरती के साथ बाबा के दर्शन पूजन का क्रम शुरु हुआ तो दोपहर तक आस्थावानानों की भीड़ चार लाख तक जा पहुंची। वहीं शाम चार बजे तक चार लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा दरबार में सुबह आठ बजे तक दो लाख तो वहीं दोपहर 12 बजे यह संख्‍या चार लाख के करीब जा पहुंची। आस्‍था का सावन काशी में हर‍ियाली तीज के दूसरे दि‍न उतरा तो बाबा की नगरी बम बम हो गई। बोल कंवर‍िया बोल बम के धुन सड़कों पर रात भी गूंजते रहे तो द‍िन चढ़ने के साथ बाबा धाम में आस्‍था का सावन परवान चढ़ता रहा। कांवर‍ियों के ल‍िए व‍िशेष सुव‍िधाओं का भी ध्‍यान रखा गया तो वहीं डाक बम कांवर‍ियों के ल‍िए एक लेन बाबा तक सुरक्ष‍ित पहुंच के ल‍िए बनाई गई। 

    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले विश्वनाथ गली के हजारों की संख्या में व्यपारियों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक कार्यक्रम के पहले व्यापारियों का जन समूह दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क पर इक्कठा हुआ। यहाँ से डमरूओं की गड़गडाहट एंव शंखनाद के साथ सिंहद्वार के रास्ते विश्वनाथ गली होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया गया।

    शोभायात्रा के प्रारम्भ में 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा काशी के विभिन्न 84 घाटों के जल के कलशों का पूजन किया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधु व परिवार की महिलाएं हर-हर महादेव शम्भो -काशी विश्वनाथ गंगे व हर-हर बम-बम का जयघोष करते हुए मंदिर को रवाना हुए। जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. नीलकंठ तिवारी (पूर्व राज्यमंत्री, विधायक,शहर दक्षिणी) तथा नेतृत्व अध्यक्षता महंत शंकर पुरी जी महाराज (श्री अन्नपूर्णा मठ मंदिर,काशी) ने किया।