Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दालमंडी की सूरत बदलने के ल‍िए द‍िन भर चली कवायद, रज‍िस्‍ट्री का दौर जारी

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 05:40 PM (IST)

    दालमंडी के सुधार के लिए दिन भर प्रयास जारी रहे और संपत्तियों की रजिस्ट्री का काम भी चलता रहा। इस कवायद से क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद है।

    Hero Image

    वाराणसी में दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अच्छू मियां कटरा में एक भवन का नाप-जोख किया और उस पर लाल निशान लगा दिया।

    इसके साथ ही क्षेत्र में मुनादी कराई गई कि जिन भवनों को चिन्हित किया गया है, उनके मालिक चौक थाना परिसर में लगाए गए कैंप में जाकर रजिस्ट्री करवा लें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भवन मालिक ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को चौक थाना स्थित कैंप कार्यालय में तीन भवन स्वामियों ने आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं, जबकि लगभग दस लोग पूछताछ के बाद चले गए। यह कार्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

    स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है, क्योंकि इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ने से यातायात में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। अधिकारियों ने सभी भवन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर रजिस्ट्री करवा लें ताकि कार्य में कोई बाधा न आए।

    दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य न केवल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह स्थानीय निवासियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। दालमंडी पूर्व में अनाज से संबंध‍ित थी जो कालांतर में बदलते बदलते इलेक्‍ट्रान‍िक के बड़े बाजार में बदल गई।

    मोबाइल से लेकर थोक वस्‍तुओं की बड़ी मंडी के तौर पर दालमंडी में पूर्वांचल भर से कारोबारी आते हैं। कारोबार‍ियों में एक च‍िंंता इस बात की भी है क‍ि दुकान के साथ ही उनके ग्राहक भी टूट जाएंगे।