Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बगैर गारंटी ऋण दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते थे बदमाश, तीन नोएडा से गिरफ्तार

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:31 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बगैर गारंटी ऋण और नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन बदमाशों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने फर्जी कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा। पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल फोन एटीएम कार्ड पासबुक लैपटाप आदि बरामद किया है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज द‍िया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, वाराणसी। बगैर गारंटी ऋण और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन बदमाशों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपितों में दीपक बहोरा, जितेंद्र कुमार पटेल और मनोज कुमार गुप्ता शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक मूल रूप से नेपाल के धनगढ़ी, जितेंद्र जौनपुर के बरसठी और मनोज गोरखपुर की द्वारकापुर कालोनी के रहने वाले हैं। तीनों गौतमबुद्ध नगर में रहकर साइबर ठगी की घटनाएं कर रहे थें। पुलिस ने तीनों के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, लैपटाप आदि बरामद किया है।

    सहायक सुरक्षा आयुक्त साइबर गौरव कुमार ने शनिवार को बताया कि बीते 24 अक्टूबर को चोलापुर निवासी ब्रजेश यादव ने तहरीर दी थी कि उनके तीन दोस्तों रमेश प्रसाद प्रजापति, रवि कुमार, वरुण कुमार राय से बिना गारंटी लोन दिलाने के नाम पर 5.65 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है।

    इसे भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक चलेंगी ट्राई एंगल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

    उनसे पैसे रजिस्ट्रेशन फीस, आरटीजीएस शुल्क, एनओसी शुल्क आदि का हवाला देकर लिए गए। तहरीर का संज्ञान लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो तीनों बदमाश हाथ आए।

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे आरके एसोसिएट्स, आरके भांदार, फैशन अड्डा, हिमालया 24 आवर, राजलक्ष्मी ट्रेडर्स, आरजीआइ फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, फाइनेंस 24 आवर आदि फर्जी नाम वाली कंपनियों का हवाला देकर लोगों को भरोसे में लेते और रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि के नाम पर खाता नंबर, ओटीपी ले लेते थे।

    शिवपुर में फिर फ्लैट से 16 लाख की चोरी

    शिवपुर क्षेत्र में चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबकी चोरों ने तरना उदय अपार्टमेंट में रहने वाली महिला के फ्लैट का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और 15 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। महिला जनवरी में अपनी बेटी की शादी करने के लिए जेवरात बनवाकर घर में रखी थी।

    शिवपुर थाना के तरना उदय अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी के बाद बिखरा सामान : जागरण


    स्थानीय लोगों में शिवपुर पुलिस की नाकामी से आक्रोश नजर आया। आजमगढ़ के मेहनाजपुर की मूल निवासी शोभा सिंह तरना स्थित उदय अपार्टमेंट के द्वितीय तल के फ्लैट नंबर 205 में बेटी के साथ रहती हैं। शोभा सिंह शुक्रवार सुबह छह बजे अपनी बेटी के साथ अपने बहन के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार को लखनऊ गईं थीं।

    इसे भी पढ़ें-ये कैसा Smart Meter! बढ़ी हुई रीडिंग तेज कर रहीं उपभोक्‍ताओं की धड़कन, मीटर की करानी पड़ रही जांच

    शनिवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके फ्लैट का दरवाजा टूटा है। शोभा फ्लैट पर पहुंची तो एक कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा था। उसमें संजोकर रखी नकदी और जेवरात नदारद थे। शिवपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अपार्टमेंट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ में जुटी है।

    सीसीटीवी में दिन में दरवाजा तोड़ते दिखे चोर

    शोभा सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे दो चोर फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। दोनों दूसरे फ्लैट के दरवाजे को चेक करते नजर आ रहे हैं।