Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cyber Crime: अच्छी कमाई का लालच पड़ा महंगा, दो लोगों ने मिलकर गंवा दिए साढ़े 32 लाख रुपये

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 02:10 PM (IST)

    उत्‍तचर प्रदेश के गोरखपुर जिले में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवती समेत दो लोगों से साढ़े 32 लाख रुपये की ठगी हो गई है। दोनों लोगों को अच्‍छी कमाई का लालच दिया गया था। लालच में आकर इन लोगों ने अपने लाखों रुपये गंवा दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    साइबर फ्रॉड की पुलिस जांच कर रही है। सांकेतिक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अच्छी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने युवती समेत दो लोगों संग साढ़े 32 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के पंकज श्रीवास्तव से 28 लाख रुपये की साइबर ठगी की। पुलिस को दी गई तहरीर में पंकज ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। उसमें शेयर ट्रेडिंग के जरिए अच्छी कमाई की जानकारी दी गई थी। उस पर भरोसा करके मैसेज में दिए गए निर्देशों के मुताबिक उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उस पर लिंक भेजकर शेयर ट्रेडिंग का एप डाउनलोड कराया गया।

    इसे भी पढ़ें-अब विशेष द्वार से बाबा दरबार पहुंचेंगे काशीवासी, सावन से पहले मिलेगी सुविधा

    इसके बाद कुछ बैंक खातों में रुपये भेजने के लिए कहा गया। पंकज ने 22 मई से 12 जून के बीच उन बैंक खातों में कई बार में 28 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद उसे किसी तरह का लाभ नहीं मिला। उसने अपने रुपये वापस पाने का प्रयास किया को उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। उन नंबरों से भी संपर्क नहीं हो रहा जिससे पंकज को ठगी का एहसास हुआ।

    इसे भी पढ़ें-एसएससी में एमटीएस-हवलदार के 8326 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथ‍ि

    साइबर ठगों ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के रामकटोरा निवासी पूजा पोद्दार से साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना में दी गई तहरीर में पूजा ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें व्हाट्सएप चैनल फालो करने पर रुपये मिलने बात लिखी थी।

    उसने मैसेज में दिए गए नंबरों से संपर्क करके व्हाट्सएप चैनल फालो किया तो कुछ रुपये मिले। इसके बाद पूजा को बताया गया कि कम रुपये निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। पूजा ने बताए गए बैंक खातों में कई बार में साढ़े छह लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद उन्हें रुपये वापस नहीं मिले।