Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 30 जून को घोषित हो सकता है सीयूईटी यूजी परिणाम, BHU खोलेगा पंजीकरण काउंटर

    By SANGRAM SINGHEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    30 जून तक सीयूईटी यूजी का परिणाम घोषित हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम से जुड़ी जानकारी साझा की है, इसके अनुरूप विवि प्रशासन ने करीब 72 सौ से अधिक सीटों के लिए दाखिला शुरू करने की तैयारी है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कोशिशें तेज है। 40 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुका है। अगले महीने मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है, इसी क्रम में केंद्रीय प्रवेश समिति स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की योजना पर काम शुरू कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जून तक सीयूईटी यूजी का परिणाम घोषित हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम से जुड़ी जानकारी साझा की है, इसके अनुरूप विवि प्रशासन ने करीब 72 सौ से अधिक सीटों के लिए दाखिला शुरू करने की तैयारी है।

    इन सीटों के अलावा करीब 2400 पेड सीटें भी है, जिन पर प्रवेश होगा। बीएचयू की तरफ से अप्रैल में ही यूजी बुलेटिन जारी हो चुका है। इस बार दो नए डिग्री कोर्स के लिए दाखिला हाेगा, पहली बार विज्ञान स्नातक (आनर्स) डिग्री के लिए दो नए कार्यक्रमों की पात्रता जारी की गई है।

    यह पाठ्यक्रम चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से संचालित की जाएंगी। चिकित्सा प्रौद्योगिकी (रेडियोथेरेपी) और मेडिकल रेडियोलाजी और इमेजिंग टेक्नोलाजी में 15-15 सीटों के लिए दाखिला होगा।

    चिकित्सा प्रौद्योगिकी (रेडियोथेरेपी) में विज्ञान स्नातक के लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या जीव विज्ञान में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अनिवार्य होगा। दोनों कोर्सेज के लिए अध्ययन चार वर्षीय होगा। अंतिम वर्ष इंटर्नशिप रहेगा। 50 हजार रुपये वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया है।