क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख टली, जानिए क्या है बड़ी वजह?
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की 18 नवंबर को वाराणसी में होने वाली शादी टल गई है। रिंकू के घरेलू क्रिकेट में व्यस्तता के कारण यह फैसला लिया गया है। अब शादी की अगली तारीख जल्द तय की जाएगी, संभवतः आईपीएल 2026 के बाद या जब उन्हें खेल से समय मिलेगा। दोनों परिवारों ने अब वाराणसी की जगह किसी अन्य स्थान पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तिथि टल दी गई है। 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में शादी होनी थी। शादी टलने की वजह रिंकू की घरेलू क्रिकेट में व्यस्तता बताई जा रही है। शादी की अगली तिथि जल्द तय की जाएगी।
कुछ दिनों पहले लखनऊ में रिंकू और प्रिया की सगाई हुई थी। इसके बाद ही शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज में मेहमानों के लिए कमरे आदि भी बुक किए गए थे।
अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में प्रदेश की टीम की ओर से खेलेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आइपीएल शुरू हो जाएगा। फरवरी के अंत में खेल से वक्त मिलने पर या फिर आइपीएल 2026 के बाद शादी की तिथि तय की जाएगी।
दोनों परिवार ने यह भी तय किया है कि शादी वाराणसी में न करके कहीं अन्य स्थान पर की जाएगी और यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।