Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी में कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को युवक ने मारी गोली, मचा कोहराम

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:12 AM (IST)

    वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में एक कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को अज्ञात युवक ने गोली मार दी। घटना प्रज्ञा नगर कॉलोनी में हुई। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में नौकरी के लिए आए युवक पर गोली मारने का संदेह है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कालोनी में रोहतास-बिहार निवासी कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को अज्ञात युवक ने कहासुनी के दौरान गोली मार दी।

    गोली विकास तिवारी की नाक के पास लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। गोली की स्थिति जानने के लिए सिटी स्कैन कराया गया। डाक्टरों ने नाक पर गोली लगते हुए निकल जाने की संभावना जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है। उधर, विकास तिवारी ने बताया कि एक युवक शाम को नौकरी के लिए आया था। उसे बताया कि अभी कोई जगह खाली नहीं है।

    इसके बाद युवक चला गया। रात में फिर युवक वापस आया और कहासुनी के दौरान गोली मार दी। युवक ने आफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले जाने का प्रयास किया लेकिन तबतक आसपास के लोग आ गए जिन्हें देख फरार हो गया।

    सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जांच के साथ पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।