Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्सल लेकर जा रहा कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़कर सोनभद्र में कनहर नदी में गिरा, चालक की मौत, दूसरा चालक जख्मी

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 10:41 AM (IST)

    सोनभद्र में विंढमगंज में हीराचक गांव के पास रविवार की भोर में कनहर नदी पुल से कंटेनर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। हादसे में सहचालक राजबहादुर सिंह निवासी गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा की मौत हो गई।

    Hero Image
    कंटेनर कनहर पुल से नदी में गिरा, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

    सोनभद्र, जागरण संवाददाता। विंढमगंज में हीराचक गांव के पास रविवार की भोर में कनहर नदी पुल से कंटेनर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। हादसे में सहचालक राजबहादुर सिंह निवासी गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा की मौत हो गई। चालक राजन सिंह निवासी गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा को पुलिस ने सीएचसी दुद्धी में उपचार हेतु भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक के मुताबिक उसे अंदुरुनी चोटें आईं हैं, हालत गंभीर होने पर उसे रेफर करने की तैयारी हो रही है| कंटेनर के सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है,प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह व थाना प्रभारी विन्ढमगंज सूर्यभान ने मौके का जायजा लिया।

    घायल चालक राजन सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के फलकनगर से फ्लिपकार्ट कंपनी का कोरियर लादकर रांची जा रहा था, जैसे ही कनहर नदी पुल पर वाहन पहुंचा, वहां बाएं साइड में ट्रकों की कतार लगी थी। अचानक गाड़ी दूसरी साइड लिया किन्तु वह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई।

    उधर ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में एनएच 39 पर स्थित कनहर नदी पुल रात्रि में वन वे हो जाता है और बाहरी लांग रुट के वाहन को इसका अंदाजा नहीं रहता। घटना के बाद पुल पर खड़े ट्रक हटवा दी गए| ग्रामीणों ने कनहर नदी पुल व एनएच 39 के किनारे से ट्रकों की ट्रैफिक कम करवाने की मांग उठाई है।

    comedy show banner
    comedy show banner