पार्सल लेकर जा रहा कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़कर सोनभद्र में कनहर नदी में गिरा, चालक की मौत, दूसरा चालक जख्मी
सोनभद्र में विंढमगंज में हीराचक गांव के पास रविवार की भोर में कनहर नदी पुल से कंटेनर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। हादसे में सहचालक राजबहादुर सिंह निवासी गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा की मौत हो गई।

सोनभद्र, जागरण संवाददाता। विंढमगंज में हीराचक गांव के पास रविवार की भोर में कनहर नदी पुल से कंटेनर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। हादसे में सहचालक राजबहादुर सिंह निवासी गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा की मौत हो गई। चालक राजन सिंह निवासी गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा को पुलिस ने सीएचसी दुद्धी में उपचार हेतु भर्ती कराया।
चिकित्सक के मुताबिक उसे अंदुरुनी चोटें आईं हैं, हालत गंभीर होने पर उसे रेफर करने की तैयारी हो रही है| कंटेनर के सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है,प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह व थाना प्रभारी विन्ढमगंज सूर्यभान ने मौके का जायजा लिया।
घायल चालक राजन सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के फलकनगर से फ्लिपकार्ट कंपनी का कोरियर लादकर रांची जा रहा था, जैसे ही कनहर नदी पुल पर वाहन पहुंचा, वहां बाएं साइड में ट्रकों की कतार लगी थी। अचानक गाड़ी दूसरी साइड लिया किन्तु वह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई।
उधर ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में एनएच 39 पर स्थित कनहर नदी पुल रात्रि में वन वे हो जाता है और बाहरी लांग रुट के वाहन को इसका अंदाजा नहीं रहता। घटना के बाद पुल पर खड़े ट्रक हटवा दी गए| ग्रामीणों ने कनहर नदी पुल व एनएच 39 के किनारे से ट्रकों की ट्रैफिक कम करवाने की मांग उठाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।