राजातालाब तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा - 'साहब मड़ई में रहत हई आवास दे द बड़ी कृपा होई'
आनलाइन आवेदन कईली पर कुछ ना भयल। आवास दे द बड़ी कृपा होई। यह फरियाद शनिवार को राजातालाब तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वैशाखी के सहारे पहुंचे पैर से दिव्यांग हरसोस गांव निवासी चतुरी पटेल ने लगाई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। साहब, आवास नाही हव मड़ई में तीन बच्चन के ले के रहत हई। आनलाइन आवेदन कईली पर कुछ ना भयल। आवास दे द बड़ी कृपा होई। यह फरियाद शनिवार को राजातालाब तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वैशाखी के सहारे पहुंचे पैर से दिव्यांग हरसोस गांव निवासी चतुरी पटेल ने लगाई। चतुरी की पत्नी अंजू की चार वर्ष पूर्व सर्पदंश से मौत हो चुकी है। इसी गांव के कमला प्रसाद मौर्य नामक वृद्ध भी लाठी के सहारे पहुंच एक वर्ष से पेंशन न मिलने का दुखड़ा सुनाया।
भीमचंडी गांव में चकरोड से कब्जा हटाने हेतु दसवीं बार धीरज द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। इससे पहले गांव के अलग-अलग नौ लोग कब्जा हटाने हेतु गुहार लगा चुके हैं। गौर गांव के बिरजू विश्वकर्मा व टिकरा गांव की सोना देवी ने भी आवास हेतु गुहार लगाई। लच्छापुर के ग्रामप्रधान शेरई सिंह ने सीमांकन के बाद कुछ लोगो द्वारा खड़ंजा लगवाने में अवरोध पैदा करने की शिकायत की। कपसेठी के अखिलेश कुमार सिंह ने भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा करने के बाबत तीसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे थे। चितईपुर की लालती सिंह ने फर्जी ढंग से भूमि बैनामा करने के मामले में जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। दी तहसीलदार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री नन्दकिशोर सिंह पटेल समेत पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह व सर्वजीत भारद्वाज ने वादकारियों व जनमानस की सुविधा हेतु विभिन्न मुद्दों से जुड़े प्रार्थना पत्र दिए। समाधान दिवस में कुल 317 प्रार्थना पत्र पड़े।सात शिकायती पत्रों का निस्तारण हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, सीडीओ, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ समेत विभिन्न विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
प्रार्थना पत्र का पंजीकरण कराने हेतु लगी लाइन : राजातालाब तहसील में प्रार्थना पत्रों का पंजीकरण करा खिड़की के काउंटर पर पर्ची कटाने हेतु फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। खिड़की पर लंबी लाइन लगी रही।लाइन के बीच में ही बार-बार कुछ लोगो के जबरन घुस जाने से हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ की लाइन लगवाई। समय से पर्ची न कट पाने के कारण जयापुर के अशोक सिंह, मनकइयां के बच्चालाल गोंड, बिहड़ा के जवाहिर लाल समेत दर्जनों फरियादी मायूस होकर घर लौट गए।
सफाईकर्मी अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा, मिली फटकार : बड़ागांव क्षेत्र का एक निलंबित सफाईकर्मी तहसील दिवस में अपनी पत्नी को साथ लेकर डीएम के समक्ष पेश कर पैरवी कराने पहुंचा था। सफाईकर्मी की पत्नी अपने पति के लिए गुहार लगाई। सफाईकर्मी को कड़ी फटकार मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।