Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में आज कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी करेंगे निरीक्षण, रेलयात्रियों को मिलेगी राहत

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 10:30 AM (IST)

    कमिश्नर रेलवे सेफ्टी रेलखंड पर तेज रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर कमियां परखेंगे। उनकी हरी झंडी के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा तो यात्रियों को राहत मिलेगी।

    वाराणसी में आज कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी करेंगे निरीक्षण, रेलयात्रियों को मिलेगी राहत

    वाराणसी, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल अंतर्गत कछवां-हरदत्तपुर रेलखंड पर चल रहा दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के करीब है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी शुक्रवार को रेलखंड पर तेज रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर कमियां परखेंगे। उनकी हरी झंडी के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा तो यात्रियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी रेल मंडल प्रशासन ने करीब 19 किमी मार्ग के दोहरीकरण का काम तीन अगस्त से शुरू किया था। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हैं। निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन के कारण यात्रियों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। रेल प्रशासन के संदेश पर छह सितंबर को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने छह सितंबर की तिथि निरीक्षण को मुकर्रर कर दी है। ट्रैक की कमियां परखने को दोहरीकरण वाले मार्ग पर तेज रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी। मसलन, सामान्य से तेज, जिसे भाप पाना सामान्य लोगों के लिए मुश्किल होता है। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने सीआरएस के निरीक्षण की पुष्टि की है।