Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी में जगत-सागर जर्दा के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, चांदपुर में विदेशी सिगरेट जब्त

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 12:00 AM (IST)

    वाराणसी जिले में जगत-सागर जर्दा के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में चांदपुर में विदेशी सिगरेट भी जब्त की गई है। इस मामले में कार्रवाई का क्रम देर शाम तक जारी रहा।

    Hero Image
    वाराणसी में जर्दा कारोबार पर शनिवार को वाणिज्य कर विभाग ने कार्रवाई की है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। जगत-सागर जर्दा के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की शनिवार को कार्रवाई के दौरान वाणिज्‍य जोन द्वितीय के 27 अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की है। इस मामले में प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितता सामने आने के बाद जांच पूरी होने पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। वाणिज्य कर विभाग जोन द्वितीय के 27 अधिकारियों की टीम ने शनिवार को सारनाथ के मवैया स्थित जगत व सागर जर्दा के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। प्रथम दृष्टताया जांच में भारी अनियमितता पाई है। जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोन द्वितीय के अपर आयुक्त ग्रेड वन प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इन फर्मों की ओर से कुछ गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद छापेमारी के लिए विशेष टीम बनाई है। विशेष अनुसंधान शाखा की टीम व विभाग के सचल दस्ते ने छापेमारी की। बताया कि सुगंधी स्नफ किंग जगत जर्दा/ सागर जर्दा व जेएसएल फ्लावर्स प्राइवेट लिमिटेड जगत पान मसाला के यहां छापेमारी की गई। ये दोनों फर्म एक ही जगह मवैया सारनाथ में है। उन्होंने बताया कि जांच में भारी अनियमितता पाई गई है। जांच पूरी होने पर जो भी गड़बड़ियां या कमियां पाई जाएगी उसके आधार पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभी जांच की कार्रवाई जारी है। इस लिए यह बता पाना कि कितने की कर चोरी संभव नहीं है।

    वाराणसी में पांच करोड़ से अधिक की विदेशी नकली सिगरेट जब्त : चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नई दिल्ली की टीम ने छापेमारी की तो विदेशी सिगरेट डीआइआरआइ तो देसी सिगरेट को एसजीएसटी ने सील कर दिया। चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में डायरेक्टर जरनल जीएसटी की इंटेलिजेंस विंग ने छापेमारी कर पांच करोड़ से अधिक कीमत की नकली देसी-विदेशी सिगरेट जब्त की है। पकड़ी गई सभी सिगरेट सील कर दी गई है। साथ ही फैक्ट्री के मालिक धर-पकड़ की भी कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि विदेशी सिगरेट डीआइआरआइ (डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंसी) टीम ले गई है। वहीं देसी सिगरेट को सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग ने सील की है।