वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की कमान अब निजी हाथों में, जारी किया जाएगा टेंडर
Varanasi Cantt Railway Station कैंट स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की कमान अब निजी हाथों में होगी। आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म क ...और पढ़ें

वाराणसी, अनूप अग्रहरि : Varanasi Cantt Railway Station कैंट स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की कमान अब निजी हाथों में होगी। आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) नार्दर्न जोन में इसकी कवायद तेज हो गई है। इस बाबत स्थानीय वाणिज्य विभाग की ओर से रिटायरिंग रूम व डारमेट्री की क्षमता, मौजूदा फर्नीचर व यात्री सुविधाओं से जुड़े एसेट्स की जानकारी मंडल मुख्यालय को पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। अब अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2018-2019 में रेलवे मंत्रालय ने इस बाबत एक आदेश जारी किया था। पहले चरण में वाराणसी व लखनऊ समेत उत्तर रेलवे के हरिद्वार, अंबाला, सहारनपुर समेत दस स्टेशनों के रिटायरिंग रूम को आईआरसीटीसी को सौंपने की योजना बनाई गई थी।
शिकायतें हो सकेंगी कम
अमूमन, जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले डारमेट्री और रिटायरिंग रूम के कक्ष को लेकर यात्रियों की शिकायतें मिलती रहती है। आईआरसीटीसी की निगरानी से शिकायतों में काफी हद तक कमी आ सकती है। कारण यह कि अपनी नीतियों के अनुसार आइआरसीटीसी थर्ड पार्टी को ठेका देती है। लिहाजा, डारमेट्री व रिटायरिंग रूम चलाने के लिए बड़े होटल व्यवसायियों के बीच होड़ मचेगी। उनकी सुविधाओं के दावे का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।
कारपोरेट आफिस के निर्णय के बाद टेंडर जारी किया जाएगा
वाराणसी जंक्शन और लखनऊ चारबाग स्टेशन के रिटायरिंग रूम संचालन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। कारपोरेट आफिस के निर्णय के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।
- अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी, नार्दन जोन।
रांची- बनारस एक्सप्रेस का संचालन 20 अगस्त से बहाल
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने रांची- बनारस- रांची एक्सप्रेस का संचालन 20 अगस्त से पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रांची से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को तथा 21 अगस्त से बनारस स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या - 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से रात्रि 8.10 बजे प्रस्थान कर मूरी, रामगढ़ कैण्ट के रास्ते बरकाकाना पहुंचेगी।
दूसरे दिन तोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला, नबीनगर रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम, कुदरा, भबुआ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी होते हुए सुबह 09.25 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से शाम तीन बजे प्रस्थान कर उक्त निर्धारित अवधि में सुबह 4.15 बजे रांची पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।