Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: काशी में 23 जून को लगेगा दिग्गजों का मेला, गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे योगी समेत चारों राज्यों के सीएम

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:50 AM (IST)

    गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री व विशिष्टजन सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल ताज आएंगे। होटल ताज में मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में सभी विशिष्टजन शामिल होंगे।

    Hero Image

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। जागरण (फाइल फोटो) 

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी में पहली बार 24 जून को प्रस्तावित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की रूपरेखा तय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को शाम साढ़े पांच बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पर आ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री व विशिष्टजन सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल ताज आएंगे। होटल ताज में मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में सभी विशिष्टजन शामिल होंगे।

    रात्रि विश्राम के अगले दिन सुबह 11 बजे से होटल ताज में ही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। यह लगभग दोपहर दो बजे तक चलेगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत करीब 100 विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसमें कुछ के आगमन का सिलसिला 22 जून से ही शुरू हो जाएगा।

    इस बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लगायत होटल ताज तक के मार्ग को गड्ढामुक्त किया जा रहा है। साथ ही इस मार्ग पर बनारस की कला व संस्कृति दिखे, इसके लिए जगह जगह रंगाई-पोताई के साथ पेंटिंग हो रही है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे।

    बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य के हितों के संदर्भ में विचार विमर्श करेगी। सामाजिक विकास, परिवहन सीमा विवाद, अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे, राज्य पुनर्गठन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, कानून व्यवस्था, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी। बैठक के बाद दोपहर में ही गृहमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।