Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में संकट मोचन हनुमान के ठांव सजे संगीत के भाव, संगीत समारोह में हुई सुर वर्षा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 08:47 AM (IST)

    काशी में संकट मोचन हनुमान के ठांव सजे संगीत के भाव संगीत समारोह में हुई सुर वर्षा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    काशी में संकट मोचन हनुमान के ठांव सजे संगीत के भाव, संगीत समारोह में हुई सुर वर्षा

    वाराणसी, जेएनएन। संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा में मंगलवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब प्रभु के नाम सुर वर्षा हुई। देश विदेश में घर बैठे कलाकारों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हाजिरी लगाई और संगीत रसिक श्रोताओं को इसमें गोता लगवाया। अजराड़ा घराने के ख्यात तबला वादक उस्ताद अकरम खां ने तीन ताल में थाप दी। कायदा, रेला व तिहाई प्रस्तुत कर डिजिटल की सागीतिक दुनिया में छा गए। काशी के रवींद्र गोस्वामी ने अपने आवास से ही सितार के तार छेड़े और प्रभु चरणों में राग मालकौंस अर्पित किया। आलाप और जोड़ की शानदार प्रस्तुति के साथ ही धुन बजाकर मंत्र मुग्ध किया। पुणे से तालयोगी पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर ने अपनी पुत्री सावनी तलवलकर के साथ तबला वादन किया। तालयात्रा से मन मगन किया। सेनिया मैहर घराने के प्रतिनिधि कलाकार पं. तेजेन्द्र नारायण मजूमदार ने कोलकाता से जुड़कर सरोद वादन किया। राग बिहाग में आलाप एवं जोड़ की रचाएं सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट की बाधा को सुरों से साधा

    संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा में पद्मविभूषण पं. जसराज को आनलाइन सुनने की आतुरता लोगों में शाम से ही रही। अमेरिया के न्यू जर्सी से 90 वर्षीय संगीत मार्तड समारोह से जुड़े तो जरूर लेकिन ऑडियो-वीडियो स्पष्ट न होने से मायूसी हाथ आई। पं. जसराज ने फेसबुक पर आवाज न आने के प्रति कष्ट का संदेश भी भेजा। वैसे जो कुछ भी सुनाई पड़ा, उसमें भावों ने लोगों को विभोर किया। पंडित जी ने राग बिहाग में जय राम रमा, रघुनम शरणम्.. से प्रभु चरणों में हाजिरी लगाई।

    हनुमत दरबार की झांकी के दर्शन

    संगीत समारोह के दौरान मंदिर परिसर में मंच के सामने बैठे महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र नजर आए तो प्रभु दरबार का दर्शन मिला। लोगों ने संकट मोचन प्रभु को प्रणाम किया और शिखर-ध्वज का भी घर बैठे ही दर्शन कर लिया। इस दौरान महंत प्रो. मिश्र ने संकट मोचन प्रभु के भक्तों को आशीर्वाद भी दिया।

    वर्चु्रअल गैलरी में सजी प्रभु की झांकी

    संगीत समारोह के दौरान वच‌रु्रअल गैलरी में देश विदेश से भेजे जा रहे चित्रकारों की ओर से प्रभु की झांकी विभोर करती रही। परिकल्पनाकार प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि चित्रों में शामिल विशिष्ट कृतियों को प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। संगीत समारोह में आज रविशकर मिश्र का कथक, दीपिका वरदराजन का गायन, पद्मभूषण देबू चौधरी का सितार, गणेश प्रसाद मिश्र का गायन, अनिंदो चटर्जी का तबला वादन।