Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के उद्यमी अनुपम देवा बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 06:11 PM (IST)

    अनुपम देवा को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन बनाया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने भेजा था। देवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने उन्हें वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन पर से मनोनीत किया।

    Hero Image
    नगर के उद्यमी अनुपम देवा को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन बनाया गया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नगर के उद्यमी अनुपम देवा को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन बनाया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने भेजा था। देवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने उन्हें वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन पर से मनोनीत किया। इसके बाद बुधवार केा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनुपम देवा का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइए के उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया एवं मंडल अध्यक्ष नीरज पारेख के नेतृत्व में देवा से मुलाकात की। मंडल सचिव राहुल मेहता, उप सचिव प्रशांत अग्रवाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, गौरव जैन हर्ष व्यक्त किया है।

    आइआइए के पूर्व चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि वे उद्योग हित में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही वाराणसी के तीव्र औद्योगिक विकास के लिए नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना तथा पूर्व के स्थापित औद्योगिक स्थानों को फ्रीहोल्ड कराने की आईआईए की मांग को जारी रखेंगे। कहा कि इस संबंध में अधिकारियों एवं संबंधित मंत्री से शीघ्र मुलाकात किया जाएगा।

    वहीं देवा ने कहा कि बिजली की दरों में पूरे राष्ट्र में एकरूपता लाने के लिए मांग तेज की जाएगी। साथ ही सौर ऊर्जा को नेट मीटरिंग से जोड़े जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे उत्तरप्रदेश में भी त्वरित रूप से लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। पर्यटन को उद्योग में शामिल तो हो गया है परंतु इसमें सुविधाएं पूरी तरह से उद्योग वाली नही मिल पा रही है इसको भी सरकार से अमली जामा पहनाने की जरूरत है।