मसीही समुदाय ने मनाया आल सोल्स डे
जागरण संवाददाता वाराणसी मसीही समुदाय ने सोमवार को श्रद्धापूर्वक आल सोल्स डे (सर्व आत्मा दिवस) ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी : मसीही समुदाय ने सोमवार को श्रद्धापूर्वक आल सोल्स डे (सर्व आत्मा दिवस) मनाया। चौकाघाट, फुलवरिया, महमूरगंज आदि कब्रिस्तानों में जुटकर समाज के लोगों ने अपने पुरखों को याद किया। कब्रों पर फूल-माला समर्पित कर मोमबत्ती जलाई और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चौकाघाट स्थित कब्रिस्तान परिसर में फादर विजयशांति राज ने प्रार्थना सभा संपन्न कराई। यह दिवस मनाने की परंपरा चौथी शताब्दी में शुरू हुई थी। इस दिन लोग अपने पुरखों की पसंदीदा चीजों को कब्र के पास रखते हैं और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कब्र की पूजा करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।