Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया के शिवपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से बालक की मौत, विद्यालय के कार्यक्रमों में आदित्य बढ़-चढ़ कर लेता था हिस्सा

    By Anurag SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 05:23 PM (IST)

    बेरुआरबारी के ग्राम पंचायत शिवपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। अरुण कश्यप का पुत्र आदित्य बुधवार को सुबह आठ बजे पुराने घर की तरफ किसी कार्य से गया था।

    Hero Image
    बलिया : शिवपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से बालक की दबकर मौत।

    बलिया, जागरण संवाददाता। बेरुआरबारी के ग्राम पंचायत शिवपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। गांव के अरुण कश्यप का पुत्र आदित्य बुधवार को सुबह आठ बजे पुराने घर की तरफ किसी कार्य से गया था जहां बगल में स्थित मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर जाने से वह दबकर घायल हो गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में मातम छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुत्र की मौत से बेसुध हो गई है मां

    पुत्र की मौत से मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। चींख-पुकार से सबकी आंखें नम हो जा रहीं। अपने तीन बेटे में सबसे बड़े आदित्य की मौत से विचलित निशा देवी रोते बिलखते सबसे बस यही पूछ रहीं कि आखिर हमने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो आज ईश्वर ने मेरे साथ इतना बड़ा अन्याय कर दिया। लोगों ने बताया कि आदित्य गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। वह मेधावी छात्र होने के साथ ही विद्यालय के हर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था। घटना की जानकारी पर शोक सभा कर एक दिन के लिए विद्यालय बंद कर दिया गया।