Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath 2025 : सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आरंभ, 36 घंटे का निर्जला व्रत

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 11:59 PM (IST)

    आज से सूर्योपासना का महापर्व शुरू हो रहा है। यह चार दिनों तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु 36 घंटे का निराजल व्रत रखेंगे। इस दौरान वे किसी भी प्रकार का भोजन या जल ग्रहण नहीं करेंगे। श्रद्धालु सूर्य देव की उपासना करेंगे और उनसे आशीर्वाद मांगेंगे। यह महापर्व श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।

    Hero Image

    लौकी और चने की दाल संग चावल खाकर लेंगी 36 घंटे निराजल व्रत का संकल्प।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। लौकिक जगत के प्रत्यक्ष देव, संपूर्ण सृष्टि के ऊर्जा के स्रोत भगवान सूर्य की चार दिवसीय उपासना का लोक महापर्व डाला षष्ठी का शुभारंभ शनिवार को नहाय-खाय के साथ होगा।

    पूरे दिन पूरी शुद्धता के साथ व्रत रखकर व्रती महिलाएं पूजा का प्रसाद बनाएंगी व सायंकाल लौकी, चावल, चने की दाल, घी, सेंधा नमक व रोटी खाकर अगले दिन रविवार को खरना के साथ 36 घंटे तक निर्जल व्रत का संकल्प लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का मुख्य आयोजन समस्त नदियाें व सरोवरों के तटों पर होगा। घाटों पर आस्था का जनसमुद्र उमड़ेगा और मंगलवार को चौथे दिन उदय होते सूर्य को अर्घ्य के पश्चात व्रत का समापन होगा।

    पूरी पवित्रता व कठिन संकल्प के साथ किए जाने वाले लोक आस्था के इस चतुर्दिवसीय महापर्व का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय के साथ होता है और अगले चार दिनों तक इसकी धूम रहती है। संतान प्राप्ति व संतान कल्याण व दीर्घायु की कामना से किए जाने वाले इस व्रत को लेकर व्रती परिवारों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

    पूरे घर की विधिवत साफ-सफाई के पश्चात व्रती व परिवार के सदस्य शनिवार को निकटतम नदी या सरोवर में जाकर स्नान करेंगी और पूरी शुद्धता के साथ छठ पूजन के लिए पूरे दिन प्रसाद बनाएंगी। इसमें ठेकुआ, मीठी पूड़ी, पकौड़ी, खाजा, अनरस आदि होंगे।

    सायंकाल व्रती बिना लहसुन-प्याज की लौकी की सब्जी, चावल, चने की दाल, घी, सेंधा नमक, हरी धनिया, मिर्च व रोटी खाएंगी और भूमि पर शयन करेंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का उल्लास पूरे वातावरण में छा जाएगा। माना जाता है कि इस सुपाच्य भोजन से 36 घंटे के निराजल व्रत रखने के लिए शरीर को शुद्धता व आवश्यक जल की मात्रा प्राप्त हो जाती है।

    ऐसे मनेगा चार दिवसीय महापर्व

    25 अक्टूबर शनिवार को नहाय खाय, 26 अक्टूबर रविवार को खरना, 27 अक्टूबर सोमवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के बाद महाव्रत का पारण।

    गंगा तट पर बनने लगीं वेदियां, छेकी जाने लगी जगह छठ महापर्व पर सोमवार की संध्या व मंगलवार की प्रात: क्रमश: अस्ताचलगामी व उदित होेते सूर्य की उपासना व अर्घ्यदान के लिए व्रतियों के स्वजन दीपावली के दूसरे दिन से ही तत्पर हो गए हैं।

    नदियों व सरोवरों के तटों पर पहुंच अपनी-अपनी जगह चिह्नित कर वेदियों के निर्माण में लोग लगे हुए हैं। उधर समितियों ने घाटों व तटों की साफ-सफाई कर बांस-बल्लियां लगाना आरंभ कर दिया है। इन पर लाइटें व झालर लगाई जाएंगी। प्रशासन भी अपनी व्यवस्था में जुुट गया है।

    150 मोटर पंप व लगभग एक हजार मजदूर लगे सिल्ट हटाने में
    गंगा तट के घाटों पर जमी लाखों टन बाढ़ की सिल्ट नगर निगम ने पूरी ताकत लगाकर हटाने में लगा है। नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश प्रमुख घाटों से सिल्ट बहाई जा चुकी है। सभी 84 घाटों पर 7.5 किमी की लंबाई से सिल्ट हटाने के लिए शुक्रवार तक नगर निगम ने पंपों की संख्या 73 से बढ़ा कर 150 कर दिया।

    हर घाट पर 10-10 मजदूरों का समूह गैंग के रूप में रात-दिन काम कर रहे हैं। इसके लिए नगर निगम ने एक करोड़ रुपयों से अधिक बजट का प्रविधान किया है। फिर भी नदी किनारे की दलदली मिट्टी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।