Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली गई सीएचसी हाथी बाजार को मिला पहला कायाकल्प अवार्ड

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 03:32 PM (IST)

    chc hathi Market adopted by Chief Minister वाराणसी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा गोद ली गई सीएचसी हाथी बाजार को पहला कायाकल्प अवार्ड प्राप्‍त हुआ है। इस बाबत जानकारी सामने आने के बाद अस्‍पताल कर्मियों में खुशी का माहौल व्‍याप्‍त है।

    Hero Image
    सीएचसी हाथी बाजार को कायाकल्‍प अवार्ड प्राप्‍त हुआ है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021-22 के लिए जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार मिला है । इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोद ली गई सीएचसी हाथी बाजार को पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है। चोलापुर सीएचसी ने भी छठवीं बार कायाकल्प पुरस्कार हासिल किया है। जिलाधिकारी ने सीएचसी हाथी बाजार व चोलापुर के अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ एवं विभाग को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह के कार्य प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सा इकाईयों और स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों मे किया गया। इन चरणों के माध्यम से सभी बिन्दुओं जैसे - स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देना, मरीजों के साथ स्टाफ का सकारात्मक व्यवहार आदि पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया। इसमें आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम दवारा, सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया।

    सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि सीएचसी हाथी ने राज्य स्तरीय अंतिम चरण में 70.14 प्रतिशत हासिल कर पहली बार कायाकल्प अवार्ड पाने का गौरव प्राप्त हुआ है। वहीं सीएचसी चोलापुर ने 88 फीसदी अंक हासिल कर लगातार छठवीं बार कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त किया है। इसका पूरा श्रेय दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों के वार्ड ब्वाय से लेकर सीएचसी हाथी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. हंसराज एवं सीएचसी चोलापुर के डा. आरबी यादव व समस्त स्टाफ को जाता है। उन्होने कहा कि सीएचसी हाथी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मरीजों के लिए चिकित्सीय जांच व उपचार की सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। पिछले एक साल में राज्य व जिला स्तरीय टीम द्वारा कई बार मूल्यांकन व निरीक्षण किया गया जिसका नतीजा सभी के सामने है। कायाकल्प अवार्ड से प्राप्त धनराशि को दोनों सीएचसी के सुदृढ़ीकरण में लगाया जाएगा।

    मंडलीय सलाहकार डा. आरपी सोलंकी ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021-22 के लिए जनपद की दो सीएचसी क्रमशः हाथी बाज़ार और चोलापुर का तीन चरणों में असेस्मेंट हुआ। जिसमें सीएचसी हाथी ने पहले चरण (जिला स्तरीय) में 85%, दूसरे चरण में 82% एवं अंतिम चरण (राज्य स्तरीय) में 70.14 % अंक हासिल किए। जिससे उसे पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है। जबकि सीएचसी चोलापुर ने क्रमशः 92 प्रतिशत, 90 प्रतिशत एवं 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और छठवीं बार कायाकल्प हासिल किया है। प्रदेश स्तर पर सीएचसी चोलापुर ने 12वां स्थान हासिल किया है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अंतिम चरण में 70 या 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होने पर सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है।

    इन सात मानकों के आधार पर कायाकल्प अवार्ड मिलता है।

    - चिकित्सालय रख-रखाव एवं प्रबंधन

    - साफ-सफाई एवं स्वच्छता

    - चिकित्सालय में मौजूद सेवाएँ

    - बायो मेडिकल एवं कचरा प्रबंधन

    - संक्रमण नियंत्रण

    - स्वच्छता प्रोत्साहन

    - अस्पताल सीमा प्रबंधन