Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:25 AM (IST)

    वाराणसी में कोतवाली और आदमपुर थाना क्षेत्र में चेन लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश अलगू चौहान श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसे राजघाट के पास घेर लिया जहाँ उसने भागने की कोशिश में गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। जांच में पता चला कि वह कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल था।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण वाराणसी। कोतवाली व आदमपुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चेन लूटने वाले चेन स्नेचर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली उसके पैर में लगी। पकड़े गए बदमाश की पहचान चंदौली के पडा़व निवासी अलगू चौहान के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए बदमाश के बारे में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि कोतवाली व आदमपुर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थीं। चेन स्नेचर दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को निशान बना रहे थे। दोनों थानों में मुकदमा दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

    इसी दौरान जानकारी मिली कि चेन स्नेचर राजघाट स्थित काशी स्टेशन परिसर में मौजूद है। आदमपुर व कोतवाली पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाश ने भगाने की कोशिश की। खुद को घिरा महसूस करने पर अपने पास मौजूद असलह से गोली चला दी।

    जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले गई। पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़ा गया अलगू चौहान हाल में हुई चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं में शामिल था। उसने अब तक चेन और मंगलसूत्र छीनने की पांच घटनाओं को अंजाम दिया है।