CBSE 2025 Results: काशी में सूर्यांश ने किया टॉप, सीबीएसई-10वीं व 12वीं दोनों में बालिकाओं की बल्ले-बल्ले
सीबीएसई 2025 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। वाराणसी के श्रेयांस गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सीबीएसई (CBSE 2025 Result) ने डिजिलाकर पर अंकपत्र अपलोड कर दिए हैं। स्कूलों में गहमागहमी रही और छात्र-अभिभावक रिजल्ट देखने में जुट गए।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE-सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की दसवीं व बारहवीं परीक्षा-2025 में लड़कियों की बल्ले-बल्ले रहीं। इस बार भी बालकों की तुलना में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है।
द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के सूर्यांश गुप्ता को मानविकी ग्रुप में 99.4, मन्नत आनंद को 99.2 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं आर्य महिला नागरलम माडल स्कूल की अनन्या तिवारी 97.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले का मान बढ़ाया है।
CBSE ने मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे इंटर का रिजल्ट जारी कर परीक्षार्थियों को सरप्राइज दिया। वहीं दोपहर करीब एक बजे सीबीएसई ने हाईस्कूल का भी रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया। इस बार भी सीबीएसई ने परीक्षार्थियों डिजिलाकर में सीधे अंकपत्र अपलोड कर दिया है।
बहरहाल रिजल्ट जारी होने की भनक परीक्षार्थियों को ही नहीं विद्यालयों को भी नहीं रही। ज्यादातर परीक्षार्थियों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि परिणाम जारी हो गया।
लिहाजा परीक्षार्थियों का आपस में फोन घनघनाने लगा। एक-दूसरे से रिजल्ट की पुष्टि में लग गए। प्रधानाचार्य से लगायत अध्यापक तक एक-दूसरे से फोन कर रिजल्ट की पुष्टि करने में जुट गए। जैसे उन्हें पता चला कि सीबीएसई ने हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है। विद्यालयों में गहमागहमी बढ़ गई।
अध्यापक के साथ परीक्षार्थी भी जुटने लगे। उधर परीक्षार्थी ही नहीं उनके अभिभावक भी स्मार्ट फोन पर रिजल्ट देखने जुट गए। कुल मिलाकर स्कूलों लगायत कालोनी-मोहल्लों तक गहमागहमी रही।
रिजल्ट देखते ही परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े। परीक्षार्थियों ने स्कीन शाट लेकर एक-दूसरे को भेजना शुरू कर दिए। एक-दूसरे हो बधाई देने सिलसिला शुरू हो गया। रिजल्ट देखने के बाद छात्रों ने सबसे पहले गुरुजनों से आशीर्वाद लिया।
परीक्षा के 39 दिन बाद परिणाम
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च व बारहवीं की की परीक्षाएं चार अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस प्रकार दसवीं के परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए 56 दिन इंतजार करना पड़ा। जबकि इंटर की परीक्षा के 39 दिन बाद ही रिजल्ट घोषित हो गया।
इस वर्ष जनपद में करीब 48000 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पंजीकृत थे। सीबीएसई की सिटी कोआर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम स्कूल (रोहनियां) की प्रधानाचार्य गुरमीत कौर के मुताबिक इस वर्ष दसवीं में 23,000 परीक्षार्थी व बारहवीं में 25,000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।