Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुशील सिंह के भाई सुजीत को मारने की नियत से पीछा कर रहे आरोपितों पर मुकदमा

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 11:04 PM (IST)

    निमंत्रण के लिए घर से निकले सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह को जान से मारने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुजीत सिंह को जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे अज्ञात दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    वाराणसी, जेएनएन। निमंत्रण के लिए घर से निकले भारतीय जनता पार्टी से सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह उर्फ डॉक्टर को जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे अज्ञात दो वाहनों पर सवार असलहाधारियों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोकुल नगर, महमूरगंज निवासी सुजीत सिंह उर्फ डॉक्टर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार गुरुवार शाम निमंत्रण में वह अपने तीन वाहनों के साथ बाबतपुर जा रहा थे।

    लहरतारा-अंधरापुल से होते हुए वरुणा पुल पर उन्हें दो वाहन लगातार पीछा कर रहे थे तथा वाहन में बैठे असलहाधारी जान से मारने की नियत से बार-बार ओवरटेक करना चाहते थे।कमिश्नर आवास के पास जब अपने वाहन को रोक कर पीछे आ रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों वाहन पीछे घूम कर वापस हो गए। मामले की शिकायत डॉक्टर ने तत्काल एसएसपी को दी। आरोप है कि वाहनों पर नम्बर झारखंड के थे और इस प्रकार पीछा करने का यह दूसरा मामला है। डॉक्टर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धारा में कैंट पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।